Health Sports State

एक्सरसाइज करने से वजन रहता है संतुलित : फरहीन अकरम

  • February 27, 2025
  • 0

सुधीर मिश्रा, कानपुर : फिट रहने के लिए बैलेंस डाइट और नियमित वर्कआउट दोनों ही बहुत जरूरी हैं। नियमित एक्सरसाइज करने से ब्लड फ्लो सही रहता है और

एक्सरसाइज करने से वजन रहता है संतुलित : फरहीन अकरम

सुधीर मिश्रा, कानपुर : फिट रहने के लिए बैलेंस डाइट और नियमित वर्कआउट दोनों ही बहुत जरूरी हैं। नियमित एक्सरसाइज करने से ब्लड फ्लो सही रहता है और हार्ट हेल्थ बेहतर रहती है। फिजिकली हेल्दी रहने के लिए मेंटली हेल्दी रहना भी जरूरी है। हर दिन की शुरुआत नियमित एक्सरसाइज और वर्कआउट से करने पर आप दिनभर खुश और एनर्जेटिक महसूस करते हैं, इसलिए वर्कलोड को कम करने के लिए रोज एक्सरसाइज करें।
स्क्वॉट्स, पुश-अप्स, वॉकिंग लंजेस, डंबल रॉ, प्लैंक, स्टेप अप्स और जंपिंग जैक्स के साथ-साथ घर के कामकाज जैसे घर की साफ-सफाई से भी अपने आपको फिट रखा जा सकता है। नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से आपका वजन संतुलित रहता है। एनर्जी बूस्ट करने में मदद करे। कई गंभीर बीमारियों की संभावना को कम करें। मेंटल हेल्थ को संतुलित रखे …नींद की गुणवत्ता को बढ़ाए …स्किन हेल्थ को बनाए रखें आमतौर पर एक्सरसाइज की टाइमिंग 1 से डेढ़ घंटा होती है, लेकिन कुछ ऐसी एक्सरसाइज होती हैं, जिन्हें आप इतनी देर तक नहीं कर सकते। यह अलग-अलग एक्सरसाइज के ऊपर भी निर्भर करता है कि आप कितनी देर तक जिम में वक्त बिताएंगे. वर्कआउट 60 मिनट से कम और 90 मिनट से ज्यादा नहीं चलना चाहिए। यदि आप लंबे समय तक प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हैं, तो अपनी कसरत को विभाजित करना सबसे अच्छा है। शारीरिक रूप से स्वस्थ वह व्यक्ति है, जिसके शरीर में कोई रोग और कोई व्याधि ना हो ।
साबुत अनाज आपको शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रखने में मददगार होता है। इसमें एमिनो एसिड होता है, जो सेरोटोनिन यानी अच्छा हार्मोन महसूस करता है। इसके सेवन से आपका मूड तो अच्छा रहता ही है, साथ ही सेरोटोनिन दिमाग को शांत करने, आपकी मनोदशा में सुधार करने और एक स्थिर नींद चक्र को बनाए रखने में सहायता करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *