दशक दमदार बॉडी बिल्डर बने जावेद अली खान बोले, सफलता का शार्टकट नहीं होता
- March 1, 2025
- 0
State Desk, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन के जावेद अली खान ने अपना रुतबा कायम रखते हुए 16वीं सीनियर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 के 100 किग्रा भार वर्ग से अधिक
State Desk, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन के जावेद अली खान ने अपना रुतबा कायम रखते हुए 16वीं सीनियर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप 2025 के 100 किग्रा भार वर्ग से अधिक कैटेगरी में सिल्वर मेडल पर कब्जा कर अपनी धाक जमाई। कर्नाटक के बेलगांव में 14 से 16 जनवरी के बीच आयोजित हुई इस चैंपियनशिप में इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की ओर से उन्हें दशक का सबसे दमदार बॉडी बिल्डर का खिताब भी दिया गया। विशेष बातचीत में जावेद ने बताया कि सफलता का शार्ट कट रास्ता नहीं होता है। दिन और रात कड़ी मेहनत व लगन के साथ ही सफलता मिलने की संभावना होती है। हार या जीत पर बल्कि अपनी तैयारी पर हर खिलाड़ी को ध्यान देना चाहिए। पहले से ही अगर कोई खिलाड़ी परिणाम के विषय में सोचने लगेगा तो उसका लक्ष्य से ध्यान हट जाएगा और दबाव में अपना ही नुकसान कर बैठेगा। अपना सौ फीसदी प्रदर्शन करना चाहिए बाकी हार जीत तो खेल का हिस्सा है। कोशिश और हिम्मत करने वालों की कभी हार नहीं होती है।