पंडित चन्द्रकान्त शुक्ला से जानिए। 100 बाद अक्षय तृतीया पर बने महायोग से किन राशियों पर होगी धनवर्षा
April 28, 2025
0
-बृहस्पति और चन्द्र की युति से बना विशेष योग-गजकेसरी के नाम से भी जाना जाता है यह राजयोग-सबसे शुभ मुहुर्त में है इस बार की अक्षय तृतीया Jagrat
-बृहस्पति और चन्द्र की युति से बना विशेष योग -गजकेसरी के नाम से भी जाना जाता है यह राजयोग -सबसे शुभ मुहुर्त में है इस बार की अक्षय तृतीया
Jagrat Times, कानपुर। 30 अप्रैल बुधवार को होने वाली अक्षय तृतीया का विशेष महायोग है। बृहस्पति और चन्द्र की युति से बना यह राजयोग 100 साल बाद संभव हो पा रहा है। पंडित चन्द्रकान्त शुक्ला ने बताया कि सभी बारह राशियों पर इसकी कृपा बरसेंगी। लेकिन कुछ राशियों पर विशेष धनवर्षा का योग बन रहा है। इस विशेष महायोग को गज केसरी राजयोग भी कहते हैं। अबकी बार की अक्षय तृतीया साल के तीन सबसे शुभ मुहुर्त में से एक हैं।
Pandit Chanderkant Shukla( Astrologer)
विशेष मुहुर्त में अक्षय तृतीया अध्यात्म गुरू पंडित चन्द्रकान्त शुक्ला ने बताया कि साल के तीन खास मुहुर्तों में इसबार की अक्षय तृतीया है। विशेष राजयोग बनने से कुछ राशियां पर राजयोग बन रहा है। इनमें से वृषभ, मेष, कर्क, सिंह, धनु, कुंभ व मीन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलेगा। विशेष हैं बृहस्पति और चन्द्र से बना योग उन्होंने बताया कि इस बार की अक्षय तृतीया खास है। ग्रहों की बदलती चाल इस बात का संकेत दे रहे हैं कि इनका विशेष प्रभाव पड़ने वाला है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव के कारण गजकेसरी योग बना है। साथ ही अक्षय योग भी है। मीन राशि के जातको के आकष्मिक लाभ के संकेत हैं। धनवर्षा के लिए जातक यह करें उपाय गुरू जी ने बताया कि सभी राशियों के जातक अक्षय तृतीया पर बनने वाले गजकेसरी राजयोग का लाभ लेने के कुछ खास उपाय करें।
सुबह सूर्योदय के समय तांबे के बर्तन में जल भर भगवान सूर्य को अर्घ्य दे। –घर के प्रवेष द्वार पर, तिजोरी या फिर जहां भी धन रखते है वहां पर दीपक जलाएं। –गजकेसरी की कृपा पाने के लिए दान करें, चावल, सोना, घी, जल और वस़्त्र देने का विशेष महत्व है। -देवता और पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए फल और पेयजल का दान करें। -शुभ मुहुर्त में भगवान विष्णु की पूजा करें।