My City National State

सुंदरता के साथ साथ मेकअप लाता है एक ज़रूरी आत्मविश्वास : प्रीति रंजन

  • April 21, 2025
  • 0

-सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेकअप आपको दूसरों से पहले अपने लिए करना है -ध्यान देने वाली बात है कि मेकअप एक ऐसी कला है, जिससे खूबसूरती

सुंदरता के साथ साथ मेकअप लाता है एक ज़रूरी आत्मविश्वास : प्रीति रंजन

-सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मेकअप आपको दूसरों से पहले अपने लिए करना है

-ध्यान देने वाली बात है कि मेकअप एक ऐसी कला है, जिससे खूबसूरती भी निखरती है

Jagrat Times, Kanpur/ देश की राजधानी दिल्ली के एक मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकअप के गुर सीखकर अब अपने शहर कानपुर के लोगों के बीच आ चुकीं इंटरनेशनल मेकअप गुरु और ब्राइडल मेकअप एक्सपर्ट प्रीति रंजन का कहना है कि आमतौर पर लड़कियां दूसरों के सामने अपने आप को अच्छी तरह से प्रस्तुत करना चाहती हैं और इस काम में मददगार साबित होता है मेकअप। मेकअप एक ऐसी कला है, जिससे खूबसूरती भी निखरती है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। मनोवैज्ञानिक भी मानते हैं कि मेकअप से आत्मविश्वास बढ़ता है, क्योंकि जब हम अच्छे लग रहे होते हैं तो किसी के सामने पूरे आत्मविश्वास के साथ जाते हैं। मेकअप आत्मविश्वास देता है, बल देता है, प्राकृतिक गुणों को उभारता है।

मेकअप करना एक कला है

मेकअप करना एक कला की तरह है। कला की तरह ही किया जाए तो महिलाओं को मेकअप करने में भी काफी मजा आता है। मेकअप की मदद से आप कई सारे अलग-अलग लुक को आजमा सकती हैं। जैसे-जैसे कोई महिला मेकअप करने में हुनरमंद होती जाती है, वैसे-वैसे मेकअप की बारीकियों से भी रूबरू होती जाती है। खासकर यह कि आपके चेहरे पर कौन-सा और कैसा मेकअप सूट करता है। एक बार आपको यह समझ आ गया तो फिर आपका चेहरा कैनवास और आप बन जाएंगी चित्रकार, जैसा चाहे संवार लें अपना चेहरा।

शुरुआत में सेल्फ मेकअप ट्रेनिंग कोर्स कर सकते हैं

आप शुरुआत में कोई सेल्फ मेकअप ट्रेनिंग कोर्स कर सकते हैं, जो की काफ़ी कम समय में हो जाते हैं । मेकअप कहीं न कहीं आपके मूड को भी अच्छा कर देता है। शायद यही वजह है कि अधिकांश महिलाओं को थोड़ा-बहुत ही सही, पर मेकअप करना अच्छा लगता है। अगर आप अपने चेहरे पर मेकअप करती हैं तो आप मेकअप की मदद से अपने चेहरे की छोटी-मोटी कमियों को आसानी से छिपा सकती हैं, जिससे आत्मविश्वास आता है। सिर्फ इतना ही नहीं, मेकअप की मदद से आपके चेहरे की खोई चमक वापस लौट आती है।
मेकअप करने के बाद न सिर्फ आपके चेहरे की थकान छिप जाती है, बल्कि मेकअप देखकर आपके मन की थकान भी मिट जाती है। वैसे थकावट तो हम नींद से भी दूर कर सकते है, परंतु फिर भी थकावट हमारे चेहरे पर आसानी से दिखती है। इसे आप हल्के मेकअप से आसानी से दूर कर सकती हैं और अपने लुक को बेहतर बना सकती हैं। मेकअप आपको दूसरों से पहले अपने लिए करना है। दुनिया मेकअप को लेकर कोई भी राय रखे, लेकिन अगर आपको मेकअप करना पसंद है तो किसी की चिंता किए बिना मेकअप कीजिए।

मेकअप को लेकर लोगों की अलग-अलग राय

मेकअप को लेकर लोगों की राय जुदा है, पर आप अपनी राय मानिए। अगर काजल और आई लाइनर लगाकर आप अच्छा महसूस करती हैं, तो वह लगाइए। अगर लाल लिपस्टिक लगाकर आपका खोया आत्मविश्वास वापस लौट आता है, तो बेधड़क होकर लगाइए। आज के प्रतिस्पर्धी युग में दूसरों से अपने आपको अलग व बेहतर बनाने के लिए एक महिला को सामान्य मेकअप की जानकारी होना आवश्यक हो गया है।

Make

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *