15 गोल्ड जीत चुकीं प्रीति अरोड़ा इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में दिखाएगीं दम
April 5, 2025
0
-दुबई में आयोजित होने वाली है इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप -पिता के निधन के बाद मां ने संघर्ष करके बनाया काबिल Jagrat Times, चंडीगढ़ : पंजाब की 23
-दुबई में आयोजित होने वाली है इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप
-पिता के निधन के बाद मां ने संघर्ष करके बनाया काबिल
Jagrat Times, चंडीगढ़ : पंजाब की 23 वर्षीय मशहूर फिटनेस मॉडल प्रीति अरोड़ा लगातार खिताब जीतकर अपने घर परिवार शहर और राज्य का नाम रौशन कर रहीं हैं । प्रीति अरोड़ा ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत देश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में कुल मिलाकर 15 गोल्ड जीतकर अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है।
बचपन में ही पिता के निधन के बाद मां ने कड़ा संघर्ष करके उनको अपने पैरों पर खड़ा होने के काबिल बनाया। अपनी मां के त्याग और समर्पण की भावना का जिक्र करते हुए प्रीति अरोड़ा ने बताया कि मां ने हमेशा जिंदगी में संघर्ष करने की शिक्षा दी। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करो और कभी भी कठिन परिस्थितियों से समझौता कर हार मत मानों। उनकी महत्वपूर्ण सलाह की बदौलत ही मैंने यह सभी उपलब्धियां हासिल की है। बेहद प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रीति अरोड़ा ने बताया कि दुबई में होने वाली इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए मेरा भी चयन हो गया है, जिसके लिए मैं दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हूं। गौरतलब है कि प्रीति अरोड़ा की स्वर्णिम सफलता में कोच विक्की चौहान का भी विशेष योगदान है जिसकी बदौलत उनको यह सभी उपलब्धियां हासिल हुई।