रजनीत की बाजुओं में है दम,जीता स्ट्रॉन्ग वुमन-2025 का खिताब
- April 4, 2025
- 0
-बेंच प्रेस प्रतियोगिता में हासिल किया दूसरा स्थान -पंजाब की मशहूर फिटनेस मॉडल हैं रजनीत कौर गरचा Jagrat Times, Kanpur/ पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले
-बेंच प्रेस प्रतियोगिता में हासिल किया दूसरा स्थान
-पंजाब की मशहूर फिटनेस मॉडल हैं रजनीत कौर गरचा
Jagrat Times, Kanpur/ पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग में निरीक्षक खाद्य आपूर्ति के पद पर कार्यरत रजनीत कौर गरचा लगातार नए आयाम स्थापित कर रहीं हैं। पंजाब की मशहूर फिटनेस मॉडल रजनीत ने हाल ही में गोगना क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन करते हुए 72.5 किलोग्राम वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया।
यह एक ओपन कैटेगरी प्रतियोगिता थी। कुल मिलाकर रजनीत ने ज़ोर पंजाब दा पंजाब की बेंच प्रेस प्रतियोगिता में 72.5 किलोग्राम और डेडलिफ्ट में 147.5 किलोग्राम, कुल 220 किलोग्राम वजन उठाकर स्ट्रॉन्ग वुमन-2025 का खिताब भी जीता।
गौरतलब है कि रजनीत कौर गरचा ने जीवन में हर वो मुकाम हासिल किया है जो लोगों का सपना होता है। पारिवारिक और विभागीय जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक निर्वाहन करते हुए फिटनेस मॉडलिंग की दुनिया में भी धाक जमाई है। पंजाब में आयरन लेडी के उपनाम से मशहूर हो चुकीं रजनीत ने कई महत्वपूर्ण खिताबों पर कब्जा किया है। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी रजनीत ने हार नहीं मानते हुए अपने भविष्य को संवारा। विशेष बातचीत में रजनीत कौर गरचा ने युवाओं खासतौर पर लड़कियों से अपील करते हुए कहा कि खुद पर भरोसा करना सीखो। जीवन में सबकुछ हासिल हो सकता है बशर्ते अपनी क्षमता के अनुसार लक्ष्य तय करते हुए मेहनत करो।