My City National Spirituals State

रामेष्ट धाम में गूंजी माता की जय जय कार

  • April 2, 2025
  • 0

मैं तो झांकी पे तेरी बलिहार मैया मै तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।अम्बे रानी ने भेजा सुहाग सुहागन तेरे लिए आदि देवी गीत सुना कर मां की कृपा

रामेष्ट धाम में गूंजी माता की जय जय कार

  Jagrat Times, Kanpur/ आज नवरात्रि के शुभ अवसर केशव मधुवन सेवा समिति की महिला सदस्यों ने  रामेष्ट धाम  मंदिर केशव नगर में देवगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या मे स्थानीय महिलाओं ने एकत्र होकर देवी भजनों से पूरा वातावरण देवी मय कर दिया। 
     सबसे पहले महिलाओं ने देवी मां के चित्र पर वस्त्र, सुहाग का सामान, चुनरी, सिंदूर से श्रृंगार किया अखंड दीप जलाया,भोग प्रसाद के बाद मीठे मीठे भजन सजा मैया का है दरबार, नवरात्रों में नव रूपों में मां कि मिलती कृपा अपार। 

मैं तो झांकी पे तेरी बलिहार मैया मै तो नाचूंगी तेरे दरबार मैया।
अम्बे रानी ने भेजा सुहाग सुहागन तेरे लिए आदि देवी गीत सुना कर मां की कृपा व आशीर्वाद प्राप्त किया।
देवगीत कार्यक्रम में प्रमुखरूप से श्रीमती राजेश्वरी दुबे, रेनू अवस्थी, पिंकी त्रिवेदी,जयंती बाजपेई, बेबी शुक्ला, मोहनी बाजपेई, मीरा त्रिपाठी,विनीता दीक्षित,मधु मिश्रा, रेखा गुप्ता, पूनम कुमार, जया त्रिपाठी,नीता दुबे, आशा दीक्षित, श्वेता, आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *