My City National State

सवर्ण आयोग गठन के लिए एकजुट हुए संगठन-भूपेश अवस्थी

  • March 29, 2025
  • 0

-सरकार से भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर अवकाश की मांग-ब्राहम्ण समन्वय समिति की बैठक में उठी मांगJagrat Times, कानपुर। शनिवार को ब्राहम्ण समन्वय समिति पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें

सवर्ण आयोग गठन के लिए एकजुट हुए संगठन-भूपेश अवस्थी


-सरकार से भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर अवकाश की मांग
-ब्राहम्ण समन्वय समिति की बैठक में उठी मांग

Jagrat Times, कानपुर। शनिवार को ब्राहम्ण समन्वय समिति पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें शहर के नौ संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सवर्ण आयोग के गठन पर चर्चा हुई। साथ ही भगवान परशुराम जन्मोत्सव में अवकाश की मांग उठी। बैठक का आयोजन महासभा के केन्द्रीय कार्यालय निराला नगर में हुआ।
समिति अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने कहा कि अपने अधिकारों यानी सवर्ण आयोग के गठन के लिए सभी संगठनों को एकजुट होकर काम करना होगा। एकजुट रहने से ही अधिकार संभव हैं। एकता के सवाल पर सभी संगठनों ने हामी भरते हुए संघर्ष करने पर सहमति जतायी। बैठक में यह भी तय हुआ कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर सरकार से अवकाश की मांग करंेगे। अध्यक्ष ने कहा परशुराम विष्णु के छठे अवतार है। भगवान राम और कृष्ण की तरह इनके भी लाखों भक्त है। हमारी मांग भावनाओं से जुड़ी है। इस पर सरकार को गंभीरता से चिंतन करना होगा।
श्री अवस्थी ने कहा कि देश में हर जाति के लिए आयोग है। सिर्फ ब्रहाम्णों के लिए आयोग नहीं बना। इस स्थिति में ब्राहम्णों केेेेे लिए आयोग की मांग राष्ट्ीय स्तर पर होनी चाहिए।

महामंत्री ओम नारायण त्रिपाठी ने कहा कि परशुराम जन्मोत्सव पर हम महासम्मेलन आयोजित करेंगे और अन्य निर्णय भी लेंगे ताकि समाज के निचले स्तर तक सनातन संस्कृति को ले जा सकें और युवाओं को राष्ट्र प्रेम की भावना से जोड़ सकें।

बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक पंडित नरेन्द्र द्विवेदी, राजेन्द्र अवस्थी, रमा कांत अग्निहोत्री, विमल मिश्रा, महेश कुमार मिश्रा, ब्रजेश, रमन शुक्ला, संजय कुमार त्रिवेदी, राजेश शुक्ला, आशुतोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *