Health Sports State

फिटनेस मॉडलिंग को नई “दिशा” दे रही हैं अहाना मिश्रा

  • February 27, 2025
  • 0

–लखनऊ की दिशा और सलोनी ने अहाना के सानिध्य में स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में क्रमश: गोल्ड व रजत मेडल जीता-उभरते हुए खिलाड़ियों में दिशा और सलोनी का

फिटनेस मॉडलिंग को नई “दिशा” दे रही हैं अहाना मिश्रा

लखनऊ की दिशा और सलोनी ने अहाना के सानिध्य में स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में क्रमश: गोल्ड व रजत मेडल जीता
-उभरते हुए खिलाड़ियों में दिशा और सलोनी का नाम लगातार चर्चा का बन रहा है विषय , लक्ष्य के लिए कर रहीं कड़ी मेहनत

state desk, लखनऊ : वर्तमान समय में लड़कियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने खुद को साबित भी किया है। इस बात को साबित करके दिखाया है लखनऊ की मशहूर फिटनेस मॉडल, फिजियो व जिम ट्रेनर अहाना मिश्रा ने। फिटनेस मॉडलिंग में कई आयाम लिख चुकी अहाना अब प्रशिक्षण देने में भी काफी मशहूर हो रही हैं। उनके सानिध्य में ही लखनऊ की ही दिशा कुमारी इन दिनों अपने प्रदर्शन से काफी चर्चा में हैं। हाल ही में प्रदेश की राजधानी में हुई स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के वीमेन फिजिकल कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर दिशा ने अपने टैलेंट को साबित करके दिखाया। वहीं सलोनी ने रजत पदक हासिल किया था।
खास बात यह भी है कि इस टूर्नामेंट में अहाना मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई थी।
विशेष बातचीत में अपनी सफलता का श्रेय अहाना को देकर मुस्कुराहट के साथ “गोल्डन गर्ल” दिशा ने बताया कि मैं नियमित रूप से अहाना से प्रशिक्षण ले रही हूं। इसका ही परिणाम है कि मुझे गोल्ड मिला। अहाना के महत्वपूर्ण टिप्स की बदौलत ही मैंने अपना करियर निखारने का लगातार प्रयास कर रही हूं। वह मुझे बड़ी बहन की तरह इस खेल की बारिकियां बताती और समझाती हैं ताकि मैं अपने मकसद में कामयाब हो सकूं। वहीं, सलोनी ने भी अपनी सफलता में अहाना का अहम रोल होने की बात कही। कुल मिलाकर एक प्रशिक्षक के रूप में भी अहाना मिश्रा की विशेष पहचान बनती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *