Education My City National State

बोतल पाकर चहककर बोले बच्चे, थैंक्यू मैम

  • April 30, 2025
  • 0

-बिधनू ब्लाक के सिद्धपुर कम्पोजिट विद्यालय में वितरण-प्राचार्य नम्रता अवस्थी ने बांटी बोतल-बोतल पाकर खुश हुए बच्चे-अक्सर बच्चों को उत्साहित करतीं हैं प्राचार्या-मैडम के प्रयास से स्कूल में

बोतल पाकर चहककर बोले बच्चे, थैंक्यू मैम

-बिधनू ब्लाक के सिद्धपुर कम्पोजिट विद्यालय में वितरण
-प्राचार्य नम्रता अवस्थी ने बांटी बोतल
-बोतल पाकर खुश हुए बच्चे
-अक्सर बच्चों को उत्साहित करतीं हैं प्राचार्या
-मैडम के प्रयास से स्कूल में लगी पेयजल मशीन

Jagrat Times, कानपुर। बिधनू ब्लाक का सिद्धपुर कम्पोजिट विद्यालय अपनी कार्यशैली और कठिन परिश्रम के बल पर हमेशा चर्चा में रहता है। शिक्षण कार्य से लेकर सभी गतिविधियों में एक नम्बर होने के कारण ब्लाक में उसका अलग स्थान है। बुधवार को प्राचार्या नम्रता अवस्थी ने गर्मी को ध्यान में रखकर छोटे क्लास के बच्चों को पानी की बोतल वितरित की। छोटे बच्चे उपहार पाकर काफी प्रसन्न दिखे।
शिक्षण और गतिविधियों में अव्वल है स्कूल
प्राचार्या ने बताया कि यहां पर तैनात शिक्षक स्कूल के लिए समर्पित है। कम्पोजिट स्कूल होने के कारण बच्चे भी अधिक संख्या में है। लेकिन यहां तैनात समस्त शिक्षक अपने शत-प्रतिशत स्कूल को देते है। जिस शिक्षक का जो दायित्व है। उसका निर्वाहन व पूरी ईमानदारी से करता है। इसी का परिणाम है कि यह स्कूल सभी कार्यों में आगे रहता है।

प्राचार्या की सक्रियता से लगी ठंडी पेयजल मशीन
अपनी कड़ी मेहनत के बल पर स्कूल की अलग पहचान बनाने वाली प्राचार्या हमेशा स्कूल हित के लिए प्रयासरत रहती है। समस्त शिक्षक जहां स्कूल की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए कड़ी मेहतन करते हैं, प्राचार्य का दायित्व निर्वाहन करते वाली नम्रता अवस्थी हमेशा इसी प्रयास में होती है कि और बच्चों के लिए क्या संभव हो जाएं। इसी कठिन प्रयास का परिणाम है कि स्कूल में ठंडे पानी की मशीन कुछ दिनों पहले लगी है। इसका लाभ छोटे बच्चे इस भीषण गर्मी में लेंगे।
शिक्षण सामग्री वितरण बन गया रूटीन
अपनी अलग-अलग गतिविधियों के कारण स्कूल हमेशा ब्लाक स्तर पर चर्चा में रहता है। यहां तक ब्लाक लेबिल पर होने वाली मीटिंगों में वे अन्य प्राचार्याें के लिए उदाहरण बनती है। यह सब सिर्फ उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के भरपूर सहयोग का नतीजा है। स्कूल को चमकाने और बच्चों की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में पूरा स्टाफ भी दिलखोल का सहयोग करता है। प्राचार्या ने बताया कि आज के वितरण कार्यक्रम में अध्यापिका संध्या मिश्रा का अह्म रोल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *