दुबई एम्योचोर प्रो शो में ओवरऑल चैंपियन बनीं पंजाब की प्रीति अरोड़ा
- April 30, 2025
- 0
जीत का श्रेय अपनी प्यारी मां और कोच को दिया मां ने कड़ा संघर्ष करके बेटी को काबिल बनाया Jagrat Times, Kanpur/ एक बार पंजाब सहित पूरे देश
जीत का श्रेय अपनी प्यारी मां और कोच को दिया
मां ने कड़ा संघर्ष करके बेटी को काबिल बनाया
Jagrat Times, Kanpur/ एक बार पंजाब सहित पूरे देश का नाम रौशन करते हुए प्रीति अरोड़ा ने लाजवाब बेमिसाल शानदार प्रदर्शन करते हुए दुबई एम्योचोर प्रो शो में ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीतकर गोल्ड पर कब्जा किया। पंजाब की 23 वर्षीय मशहूर फिटनेस मॉडल प्रीति अरोड़ा लगातार खिताब जीतकर अपने घर परिवार शहर और राज्य का नाम रौशन कर रहीं हैं ।
प्रीति अरोड़ा ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत देश के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में कुल मिलाकर अब तक 15 गोल्ड जीतकर अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है। विशेष बातचीत में प्रीति अरोड़ा ने बताया कि मैं इस चैंपियनशिप को जीतने के लिए बहुत मेहनत की थी। अपने सपने को पूरा करने के लिए जो भी आवश्यक लगा उसका त्याग करके सिर्फ अपने लक्ष्य पर ही ध्यान दिया।
मैं अपनी सफलता का श्रेय विशेष तौर पर अपनी प्यारी मां और कोच को देना चाहती हूं। मेरी मां ने मेरा जीवन संवारने के बहुत मेहनत की है। बहुत संघर्ष किया है ताकि मुझे किसी भी प्रकार की तकलीफ़ न हो सके। मैं जब बहुत ही छोटी थी तभी मेरे पिताजी का निधन हो गया था। लेकिन मेरी मां ने माता और पिता दोनों का फर्ज निभाते हुए मुझे काबिल बनाया। वहीं मेरे कोच ने हर मुश्किल घड़ी में मेरा साथ देते हुए हेल्थ और फिटनेस के महत्वपूर्ण टिप्स देने के साथ ही शानदार ट्रेनिंग दी जिसकी बदौलत मैं खिताब जीतने में कामयाब हो रही हूं।