Jagrat Times, कानपुर / राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा कम्पनीबाग चौराहा में सैकड़ों कर्मचारी शिक्षक एकत्रित होकर एक कैण्डल मार्च निकाला । पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कानपुर के शुभम द्विवेदी सहित भारतीय शैलानियो की वीभत्स हत्या के विरोध में परिषद के कैण्डल मार्च में सभी विभागों के कर्मचारी/शिक्षक नेताओं ने आतंकवाद की घोर निंदा की । साथ ही सरकार से आतंकवाद को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ सख्त सैन्य कार्यवाई की माँग की।शहीदों की क्रूर हत्या के विरोध में अपनी मानवीय संवेदनाएँ अर्पित करने के लिए बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा कम्पनीबाग चौराहा में एकत्रित हुए समस्त शिक्षक(पुरुष/महिला),कर्मचारी/पेंशनर्स( केन्द्र/राज्य)व अधिकारीगण कैण्डल मार्च निकालकर अपनी भावनभीनीं श्रद्धॉंजलि दी|
पहलगाम में शहीद हुए भारतीयों की आत्मा शान्ति हेतु अपनी भावभीनी संवेदनाएं सभी संघों के सदस्यों की ओर से कैण्डल मार्च के माध्यम से समर्पित की गई।कर्मचारी शिक्षकों ने कहा कि इस घटना ने सारे भारतवासियों को एकजुट कर दिया है,आतंकवाद के विरुद्ध सभी कर्मचारी व शिक्षक अपना पूर्ण योगदान देने के लिए तत्पर है।कैण्डल मार्च में परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह,मन्त्री इंजीनियर कोमल सिंह,चेयरमैन सहाब सरताज, हेमराज़ सिंह,राकेश तिवारी,अनिल सचान,योगेन्द्र सिंह,संप्रेक्षक मंजूरानी कुशवाहा,कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र अवस्थी,महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष रुचि त्रिवेदी, अनुग्रह त्रिपाठी,संगठन मंत्री हरीश श्रीवास्तव,इं.ए एन द्विवेदी,मोहित मिश्रा,संयुक्त मन्त्री मनोज झा,सुखेन्द्र यादव,राजेश शर्मा,मोहम्मद साजिद यूसुफ़,अरशद हलीम,डॉ.राम कुमार त्रिपाठी,दिनेश त्रिपाठी,अजय कुमार द्विवेदी,राम स्वरूप,आनंद बाजपेयी,जितेन्द्र सिंह,आशुतोष दीक्षित,अमरदीप अवस्थी,परवेज आलम,सुनील बाजपेयी,कुलदीप यादव,अब्दुल लईक खाँ,जय प्रकाश शुक्ल,संध्याकांत सक्सेना,अरुण मिश्रा,विनोद दीक्षित,विमल वर्मा,राम बहादुर पांडेय,राजेश तिलकधारी,मोनिका श्रीवास्तव,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।