सीएम योगी ने यूपी बोर्ड के मेधावी छात्रों को दी शुभकामनाएं, टॉपर्स का होगा राज्यस्तरीय सम्मान
April 26, 2025
0
मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से मिली सफलता; असफल छात्रों को भी दिया संबल का संदेश राज्य व जनपद स्तर पर सभी टॉपर्स को यूपी सरकार करेगी सम्मानित सीएम
मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से मिली सफलता; असफल छात्रों को भी दिया संबल का संदेश
राज्य व जनपद स्तर पर सभी टॉपर्स को यूपी सरकार करेगी सम्मानित
सीएम योगी ने कहा— सफलता आपकी स्थायी साथी बने, यही शुभकामना है
विफलता आत्ममूल्यांकन का अवसर, निराश न हों— फिर से करें प्रयास
Jagrat Times, लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेधा, मेहनत और अनुशासन का परिणाम है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि छात्रों का परिश्रम जीवन की हर परीक्षा में उन्हें प्रतिष्ठा दिलाएगा और सफलता उनकी स्थायी साथी बनेगी।
सीएम योगी ने विशेष रूप से मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इन छात्रों ने अपने अथक परिश्रम और दृढ़ निश्चय से यह उपलब्धि हासिल की है, जो उनके माता-पिता और गुरुजनों को गर्व से भरने वाली है।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने उन छात्रों को भी संबल दिया जो परीक्षा में असफल रहे हैं। उन्होंने कहा, “विफलता निराशा का आधार नहीं है, बल्कि आत्म-मूल्यांकन का अवसर देती है। निराश न हों, सफलता आपकी राह देख रही है।”
योगी सरकार ने घोषणा की है कि प्रदेश व जनपद स्तर पर टॉप करने वाले सभी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए राज्य स्तर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री स्वयं छात्रों को प्रोत्साहित करेंगे।