मुक्त विश्वविद्यालय के रोजगार मेले में 249 को मिली नौकरी
- April 26, 2025
- 0
घर से दूर नौकरी से होता है व्यक्तित्व का विकास – प्रोफेसर सत्यकाम Jagrat Times, Prayagraj / उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सरस्वती परिसर में
घर से दूर नौकरी से होता है व्यक्तित्व का विकास – प्रोफेसर सत्यकाम
Jagrat Times, Prayagraj / उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सरस्वती परिसर में शुक्रवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय प्रयागराज के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ ज्ञानप्रकाश यादव ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों की 13 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। उक्त मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियों द्वारा विभिन्न रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की गयी। रोजगार मेले में आए हुए अभ्यर्थियों ने मौके पर ही रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण कराया। जिसके पश्चात वे साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सके। रोजगार मेले में कुल 445 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। सभी कंपनियों में कुल 249 अभ्यर्थी चयनित हुए।
इससे पूर्व सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में मेले का उद्घाटन उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम एवं सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज के सहायक निदेशक श्री राजीव कुमार यादव ने किया।
अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्य करने के लिए यदि घर से दूर रहना पड़े तो इसमें हिचक नहीं होनी चाहिए। यह परिवर्तन व्यक्ति के व्यक्तित्व में विकास करता है एवं जीवन में अग्रसर करता है। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए एक कदम अवश्य उठाइए। योग्यता एवं क्षमता के अनुसार सेवा करने का मौका मिलेगा।
रोजगार मेले के मुख्य अतिथि श्री राजीव कुमार यादव, सहायक निदेशक, क्षेत्रीय सेवायोजन, प्रयागराज ने प्रतिभागियों से कहा कि शुरुआत महत्वपूर्ण होती है। एक बार शुरुआत करने के बाद व्यक्ति परिश्रम से सफलता के नए आयाम स्थापित करता है। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्लेसमेंट सेल डॉ0 ज्ञान प्रकाश यादव ने किया। सफलता के नए आयाम स्थापित करता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के निदेशक, अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी तथा अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।