“ब्रेव एंड ब्रेन विद ब्यूटी” के लिए चर्चित हैं कैप्टन शिवानी कालरा
- April 25, 2025
- 0
ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक है उनके लाइफस्टाइल की पहचान आपरेशन गंगा मिशन को सफल करने का बनाया है अद्भुत रिकॉर्ड Jagrat Times, Kanpur / 2022 में जब रूस
ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक है उनके लाइफस्टाइल की पहचान
आपरेशन गंगा मिशन को सफल करने का बनाया है अद्भुत रिकॉर्ड
Jagrat Times, Kanpur / 2022 में जब रूस ने अचानक यूक्रेन पर हमला कर दिया था तो अन्य देशों की तरह ही भारतीय मेडिकल के छात्र भी वहां पर फंस गए। भारत के “ऑपरेशन गंगा” मिशन के तहत एअर इंडिया की पायलट शिवानी कालरा ने बेहद विषम परिस्थितियों में भारतीय छात्रों को सकुशल स्वदेश पहुंचाकर पूरे विश्व में अपना नाम रोशन किया था।
कैप्टन शिवानी कालरा ने अपने कौशल और क्षमता की बदौलत इस मिथक को तोड़ दिया है कि लड़कियां बहादुर नहीं होती है।
ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक के साथ ही” ब्रेव एंड ब्रेन विद ब्यूटी” के नाम से मशहूर कैप्टन शिवानी कालरा ने विशेष बातचीत में कहा कि पायलट बनना इतना आसान नहीं है। इसके लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। पायलट का जीवन बहुत ही एडवेंचरस होने के साथ स्टाइलिश और ग्लैमरस भी है।
एडवेंचरस इसलिए क्योंकि हर दिन फ्लाइट के दौरान नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें खराब मौसम के साथ-साथ तकनीकी खामियां को भी जानकर समय रहते रीयल टाइम में दुरुस्त कराना होता है ताकि फ्लाइट में किसी भी प्रकार की देरी न हो और यात्रियों को कोई भी असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अलावा एक पायलट को वायुमंडल के दबाव का सामना भी करना पड़ता है इसलिए उसको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना पड़ता है।
अपने आपको पूरी तरह से फिट रखने के लिए हमेशा बैलेंस डाइट के साथ ही नियमित रूप से जिम वर्कआउट, योग और मेडिटेशन भी करना पड़ता है। दूसरा ग्लैमरस और स्टाइलिश इसलिए क्योंकि आपकी दिनचर्या का पूरा प्रभाव आपके प्रोफेशन पर जरूर पड़ता है। इसलिए आपके कपड़े पहनने का तरीका, बातचीत और रहने का तरीका आपको आम लोगों से अलग बनाता है। इससे समाज में आपकी अलग ही एक विशेष पहचान बनती है।कुल मिलाकर आज के समय अनुसार ही अपनी लाइफस्टाइल रखनी चाहिए। आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आप किस प्रोफेशन में हैं, उसी के अनुरूप ही आपकी लाइफस्टाइल होनी चाहिए।