My City National Spirituals State

रामेष्ट धाम केशव मधुवन वाटिका में बच्चों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

  • April 21, 2025
  • 0

रामेष्ट धाम केशव मधुवन वाटिका में बच्चों ने किया सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
 Jagart Times, Kanpur/  आज  रामेष्ट धाम केशव मधुवन वाटिका में समिति के सदस्यों एवं स्थानीय बच्चों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने सहभागिता की। बच्चो ने पूछने पर बताया कि आज का आयोजन उनको बहुत ही अच्छा व अद्भुत लगा अब वह नित्य हनुमान चालीसा का पाठ किया करेंगें।
 
समिति के महासचिव राजेन्द्र अवस्थी ने बताया कि आज बच्चे टी.वी. व मोबाइल की वजह से दिशा हीन होते जा रहे है।बच्चो को न तो अपने धर्म व पूजा पद्धति के बारे में कुछ जानकारी है और न ही अपनी संस्कृति व संस्कार का ही ज्ञान है। पारिवारिक विभाजन ने बच्चो को संस्कारित करने वाले दादा दादी नाना नानी या अन्य घर के लोगों से अलग कर एकाकी बना दिया है।रात देर तक जागना प्रातः देर से सो कर उठना अनियमित दिनचर्या से भी बच्चो के स्वस्थ पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। माता पिता धन कमाने के चक्कर में बच्चों को पूरा समय नहीं दे पा रहे हैं। बच्चे न तो खेल में रुचि ले रहे हैं और न ही शारीरिक  व्यायाम के प्रति गम्भीर हैं।ऐसे में समिति का प्रयास है कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चो को मोबाइल से दूर कर संस्कार वान बनाया जाय।
   हनुमान चालीसा व भगवान की आरती के बाद बच्चो को प्रसाद वितरित किया गया। आज हनुमान चालीसा पाठ में विदुषी,एकता द्विवेदी, बनाया बाजपेई,अनुज,दिशा द्विवेदी,अपूर्व त्रिपाठी,विवान,पूजा बाजपेई,विधि,आरती यादव,इशिता दुबे,एवं आयोजन में श्री जयराम दुबे, श्याम बिहारी शर्मा, राजेन्द्र अवस्थी, बी के बाजपेई, कृष्ण मुरारी शुक्ला,बी के तिवारी,चन्द्र भूषण मिश्रा, राम प्रकाश पाण्डेय, सीमा शुक्ला,आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *