Health My City National State

अंजान की वीडियो काल कभी भी रिसीव नहीं करें: आरती सिंह तंवर

  • April 21, 2025
  • 0

-सोशल मीडिया में लोगों को साइबर क्राइम से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स देती हैं सब इंस्पेक्टर आरती सिंह तंवर-समाज को जागरूक करने के कारण ही उनके लाखों हैं

अंजान की वीडियो काल कभी भी रिसीव नहीं करें: आरती सिंह तंवर

-सोशल मीडिया में लोगों को साइबर क्राइम से बचने के महत्वपूर्ण टिप्स देती हैं सब इंस्पेक्टर आरती सिंह तंवर
-समाज को जागरूक करने के कारण ही उनके लाखों हैं फालोअर्स

Jagrat Times, जयपुर : वर्तमान समय में सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जिससे आप समाज को जागरूक करने के साथ ही अपनी भी फिजा में चार चांद लगा सकते हैं। इसके लिए आपको नियमित होना पड़ेगा। नियमित होने का तात्पर्य आपको प्रतिदिन समाज की एक किसी एक बुराई को उजागर कर उसका समाधान भी बताना होगा। यदि आप ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो आपको सोशल मीडिया में स्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता और आपके कुछ ही दिनों में लाखों फालोअर्स हो जाएंगे।

इन बातों को धरातल पर लाने का काम किया है जयपुर, राजस्थान में पुलिस सब इंस्पेक्टर आरती सिंह तंवर ने।
आरती सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करती हैं। साइबर क्राइम देश ही नहीं पूरे विश्व में एक बड़ी समस्या बन चुका है। वेबसाइट और पासवर्ड हैक करके आम जनता के अलावा हैकर्स बैंकों की साइट भी हैक कर भारी नुकसान पहुंचाते हैं। विशेष बातचीत में आरती सिंह ने बताया कि इस समय सेक्स्टोर्शन (Sextortion) का बहुत प्रचलन हैं। इसका मतलब यह है कि साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति लड़की की फेक आईडी बनाकर लाइव वीडियो कालिंग के माध्यम से आपत्तिजनक बातें करके लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। फिर इसके बाद वीडियो कालिंग के दौरान बातचीत की रिकार्डिंग कर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देने के बाद मोटी रकम ऐठ लेते हैं। यह एक बहुत बड़ी समस्या है और इससे बचने का एक ही मूल मंत्र है कि अंजान लोगों से हम किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं करें। किसी अपरिचित की वीडयो कालिंग को तो भूल से भी रिसीव न करें।

इसके अलावा अंजान लोगों को न तो फ्रेंड रिक्ववेस्ट भेजे और न ही कोई स्वीकार करें। क्योंकि इन्हीं माध्यम से साइबर क्राइम करने वाला व्यक्ति लड़की की फेक आईडी बनाकर आपकी निजी जिंदगी की महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर लेगा। स्वाभाविक है कि वह इन सबका दुर्पयोग ही करेगा।
कुल मिलाकर इतनी फायदेमंद जानकारियों के कारण ही सोशल मीडिया में उनके फालोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के साथ ही आरती सिंह पुलिस विभाग के कामों को भी सुचारू रूप से कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *