Health My City National Sports State

सर्वाइकल की पीड़ा ने फिटनेस ट्रेनर बनने की प्रेरणा दी ः प्रियंका

  • April 20, 2025
  • 0

Jagrat Times,कानपुर ः कहते है जब भी कोई इन्सान किसी मुसीबत या पीड़ा का सामना करता है तो उससे संघर्ष करने के बाद जीवन में बहुत कुछ सीखता

सर्वाइकल की पीड़ा ने फिटनेस ट्रेनर बनने की प्रेरणा दी ः प्रियंका
  • कड़ी मेहनत और लगन से शहर में प्रोफेसनल फिटनेस ट्रेनर की पहचान बनाई
  • एक्सरसाइज और संतुलित भोजन करके बीमारी से पाया जा सकता हैछुटकारा

Jagrat Times,कानपुर ः कहते है जब भी कोई इन्सान किसी मुसीबत या पीड़ा का सामना करता है तो उससे संघर्ष करने के बाद जीवन में बहुत कुछ सीखता है। इसके साथ ही उसके जीवन में व्यापक परिवर्तन देखने को मिलता है। कुछ ऐसा ही परिवर्तन शहर की प्रतिष्ठित फिटनेस ट्रेनर प्रियंका द्विवेदी के जीवन में भी देखने को मिला। विशेष बातचीत में प्रियंका ने बताया कि पांच साल पहले उन्हें सर्वाइकल की दिक्कत हो गई थी। कई डाक्टरों को दिखाया लेकिन कुछ भी आराम नहीं मिला।

इस दौरान उनके भाई ने काकादेव में एक जिम खोली। उनके भाई ने प्रियंका को जिम में नियमित एक्सरसाइज करने की सलाह दी। लेकिन पनकी से रोज काकादेव आकर एक्सरसाइज करना इतना आसान नहीं था। एक हाउस वाइफ होने के नात छह से सात किमी का सफर करके आना और जाना बहुत मुश्किल था। लेकिन पूरे आत्मविश्वास के साथ घर की जिम्मेदारियां निभाने के साथ ही धीरे-धीरे एक्सरसाइज के माध्यम से सर्वाइकल की बीमारी से मुक्ति पा लिया। इस दौरान प्रियंका ने दिल्ली से फिटनेस ट्रेनर का मान्यताप्राप्त कोर्स भी कर लिया। इसके बाद प्रोफेसनल फिटनेस ट्रेनर के रूप में शहर में अपनी पहचान बनाने के साथ ही लोगों को खासतौर पर लड़कियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम कर रही हैं। नियमित एक्सरसाइज कराने के साथ ही सभी को महत्वपूर्ण टिप्स आनलाइन और आफलाइन देती हैं। कुल मिलाकर उन्होंने यह साबित कर दिया कि सही गाइडलाइन में नियमित एक्सरसाइज और संतुलित भोजन करके बिना दवाइयों के भी बड़ी से बड़ी बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *