Education My City National State

एस एन सेन की खुशी बनी मिस फेयरवेल

  • April 20, 2025
  • 0

आप जैसी सीनियर्स किस्मत से मिलते है,जैसे पतझड़ में मानो फूल खिलते है।चले जाओगे हमको अकेला छोड़ कर,हमेशा आप खुश रहो यही शब्द निकलते है। Jagrat Times, Kanpur/

एस एन सेन की खुशी बनी मिस फेयरवेल

आप जैसी सीनियर्स किस्मत से मिलते है,
जैसे पतझड़ में मानो फूल खिलते है।
चले जाओगे हमको अकेला छोड़ कर,
हमेशा आप खुश रहो यही शब्द निकलते है।

Jagrat Times, Kanpur/ आज एस एन सेन बालिका महाविद्यालय पी जी कॉलेज के विज्ञान संकाय की छात्राओं की फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ । पार्टी का शुभारंभ प्राचार्य सुमन प्रो गार्गी यादव डॉ प्रीति सिंह डॉ शिवांगी यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया ।बी एस सी प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने तृतीय वर्ष की छात्राओं को प्यार एवं सम्मान के साथ विदाई दी ।
अनेक छात्राओं ने नृत्य एवं कविता पाठ कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया ।तृतीय वर्ष की छात्राओं के तीन स्तरीय स्कैनिंग के द्वारा मिस फेयरवेल का चयन किया गया । प्राचार्य सुमन ने छात्राओं के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और कठोर परिश्रम ही सफलता का एकमात्र मंत्र है ।मुख्य अतिथि डॉ प्रीति सिंह ने विजयी मिस फेयरवेल मिस ख़ुशी सैनी बी एस सी तृतीय वर्ष को क्राउन से सुशोभित कर आशीर्वाद दिया ।छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ये नए सफर का पहला सोपान है अभी सफल होने के लिए आपको अनेक प्रयास करना होगा और महनत से आगे बढ़ना होगा तभी सफलता मिलेगी । कार्यक्रम का संचालन बी एस सी द्वितीय वर्ष की छात्रा मिस माही तिवारी ने किया, संचालन में शेरो शायरी और छोटी छोटी उक्तियों का प्रयोग कर अपनी अग्रजाओं को उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं ।जानवी ,प्रार्थना ,एकता , श्रद्धा और रोशनी ने नृत्य प्रस्तुत किया ।विदाई करते हुए सीनियर छात्राओं को गिफ्ट दिया गया ।
कार्यक्रम में प्रो गार्गी यादव डॉ प्रीति सिंह,डॉ शैल बाजपेयी, डॉ शिवांगी यादव ,डॉ समीक्षा सिंह डॉ प्रीता अवस्थी आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *