Health My City National Politics State

विद्युत कर्मियों की सुरक्षा के लिए ‘सेफलाइन अभियान’ शुरू

  • April 16, 2025
  • 0

यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने की ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत लाइनमैन को विद्युत कार्य के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करना है उद्देश्य

विद्युत कर्मियों की सुरक्षा के लिए ‘सेफलाइन अभियान’ शुरू

यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने की ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

लाइनमैन को विद्युत कार्य के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करना है उद्देश्य

प्रशिक्षक फील्ड में जाकर देंगे प्रशिक्षण, हेलमेट, जैकेट, ग्लव्स, सेफ्टी शूज के अनिवार्य उपयोग के प्रति करेंगे अवेयर

योगी सरकार लगातार विद्युत कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा को दे रही है प्राथमिकता

Jagrat Times, लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने और फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘सेफलाइन अभियान’ की शुरुआत की है। इस अभियान की ऑनलाइन शुरुआत कॉर्पोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने की।

उल्लेखनीय है कि योगी सरकार लगातार कर्मचारियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दे रही है।विद्युत विभाग में सुधार और डिजिटलाइजेशन को लेकर कई बड़े कदम उठाए गए हैं। सेफलाइन अभियान भी सरकार की उसी सोच का हिस्सा है जिसमें फील्ड वर्कर्स की जान-माल की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा गया है।

लाइनमैन को दी जाएगी सेफ्टी की ट्रेनिंग
सेफलाइन अभियान के अंतर्गत लाइनमैन को काम के दौरान सुरक्षा से जुड़ी जरूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कार्यक्रम को इंटेलीस्मार्ट कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिसे मध्यांचल और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रशिक्षण स्थल पर जाकर दी जाएगी जानकारी
लाइनमैन बिजली से जुड़े कार्यों को अंजाम देने वाले सबसे अग्रिम पंक्ति के कर्मी होते हैं। इन्हें कार्य स्थल पर जाकर सेफ्टी किट का प्रयोग, सावधानी और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण में यह बताया जाएगा कि सेफ्टी जैकेट, हेलमेट, ग्लव्स और सेफ्टी शूज जैसे उपकरणों का इस्तेमाल क्यों अनिवार्य है।

दिसम्बर तक चलेगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को हुआ, जिसमें 14 डिवीजन के 800 लाइनमैन जुड़े। अब हर महीने की 6 तारीख को फेज-वाइज़ प्रशिक्षण जारी रहेगा और यह दिसंबर 2025 तक चलेगा, ताकि प्रदेश के सभी लाइनमैन को प्रशिक्षित किया जा सके।

सुरक्षा सर्वोपरि का संदेश
कार्यक्रम के दौरान डॉ. आशीष गोयल ने कहा, “उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। पूरे प्रदेश में सुरक्षा उपकरण खरीदे जा रहे हैं। सभी संविदा कर्मियों से अपील है कि वे सुरक्षा के प्रति जागरूक बनें और उपकरणों का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।”

इस अवसर पर पावर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी तथा इंटेलीस्मार्ट के एमडी और सीईओ अनिल रावत भी उपस्थित रहे। इंटेलीस्मार्ट उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, गुजरात और असम में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *