ओपीएस बहाली के लिए एमएलसी अविनाश सिंह चैहान से मिला वेलफेयर एसोसिएशन
April 13, 2025
0
-शिक्षक नेता अभय मिश्रा ने बतायी एमएलसी को परेशानी -प्रकाशित विज्ञापन व संबंधित पेपर का कराया अवलोकन -प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया मदद का अश्वासन -भाजपा नेता बोले संज्ञान
-शिक्षक नेता अभय मिश्रा ने बतायी एमएलसी को परेशानी
-प्रकाशित विज्ञापन व संबंधित पेपर का कराया अवलोकन
-प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया मदद का अश्वासन
-भाजपा नेता बोले संज्ञान में हैं प्रकरण
Jagrat Times, कानपुर। चालीस हजार शिक्षकों की ओपीएस बहाली को लेकर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन लगातार सत्तापक्ष के मंत्री और विधायकों से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए मदद का आग्रह कर रहा है। भंेटवार्ता की इसी कड़ी में आज प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी अविनाश सिंह चैहान से मिला। समस्या से अवगत होने के बाद भाजपा नेता ने शिक्षकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्रा ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा वर्ष 2004 मे जारी किया गया विज्ञापन प्रथम एवं अंतिम विज्ञापन था जिसे अधिकारी प्रशिक्षण का विज्ञापन बताकर नियुक्ति का विज्ञापन नहीं मान रहे हैं जबकि बेसिक शिक्षा विभाग अपने ही 30/10/2005 के आदेश में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा नियुक्त का विज्ञापन जारी किया जा चुका है इसलिए नये विज्ञापन की आवश्यकता नहीं है
शिक्षकों ने एम एल सी माननीय अविनाश सिंह चौहान जी से मुख्यमंत्री, माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री के लिए पत्र लिखने का आग्रह किया तथा शासन तक विशिष्ट बी टी सी शिक्षकों की शासनादेश के अनुसार 2005 के पूर्व के विज्ञापन पर नियुक्त विशिष्ट बी टी सी शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिलाने की कोशिश करने का अनुरोध किया एम एल सी माननीय अविनाश सिंह चौहान जी ने शिक्षकों को पूरा सहयोग करने का वादा किया तथा अवगत कराया कि यह विषय उनके संज्ञान में है और माननीय एम एल सी गण पूर्ण सहयोग कर रहे हैं तथा यह भी कहा कि यह प्रकरण विधान परिषद में उठाया गया है और मैं भी यथासंभव सहयोग करूँगा
इस अवसर पर अभय मिश्र , अश्विनी कुमार , नीतू पाण्डेय, अजय सिंह कोरथा, धीरेन्द्र कुशवाह, प्रीति तिवारी,पीतांबर पाल, धीरेन्द्र सिंह चौहान, राधारानी पोरवाल,दिलीप कुमार गुप्ता,रेनू सिंह, नवनीत कुमार यादव , संतोष कुमार आर्य, आरती मिश्रा, अरुण झा , रीता झा , दिनेश कुमार सिंह, अरुण कुमार झा , धर्मेंद्र सिंह चौहान, अजय कुमार कोरथा , हनुमान प्रसाद, रवि मिश्रा, स्वतंत्र कुमार शर्मा, वंदना शर्मा, धीरेन्द्र कुमार शर्मा, उमा तिवारी, निशा अग्रवाल , दिलीप कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार पाल,विवेक सचान, विजय कुमार , इत्यादि विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेलफ़ेयर एसोसिएशन की शिक्षक /शिक्षिकाएं मौजूद रहीं