होम्योपैथिक दिवस पर काकादेव के शिव ज्ञान सरोवर में मेगा स्वास्थ्य शिविर
April 10, 2025
0
-कैंप का लाभ लेने के लिए उमड़ी भीड़-परामर्श, दवा और जांच सब कुछ निशुल्क-सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों का सम्मान-महिला आयोग सदस्य पूनम कपूर ने कराया चेकअप-डाॅ0 मधूलिका को
-कैंप का लाभ लेने के लिए उमड़ी भीड़ -परामर्श, दवा और जांच सब कुछ निशुल्क -सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों का सम्मान -महिला आयोग सदस्य पूनम कपूर ने कराया चेकअप -डाॅ0 मधूलिका को प्रजापिता ब्रम्हकुमारी दीदी ने किया सम्मानित Jagrat Times, कानपुर। आज होम्योपैथिक दिवस पर नूतन होम्योपैथिक क्लीनिक व प्रजापिता ब्रम्हमकुमारी के संयुक्त तत्वावधान में आज मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। इसमें वरिष्ठ होम्योपैथिक फिजीशियन डाॅ0 मधुलिका शुक्ला मौजूद थी। उन्होंने कैंप में आने वाले मरीजों को देखा और परामर्श दिया। इस दौरान जरूरतमंद लोगों का निशुल्क चेकअप के साथ दवा दी गयी।
शिव ज्ञान सरोवर में लगा शिविर काकादेव के ओम चैराह स्थित शिव ज्ञान सरोवर हाॅस्टल में शिविर का आयोजन हुआ। निर्धारित समय से पहले ही स्थानीय लोग अपना चेकअप कराने के लिए आने लगे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए एकत्र हो गये। मरीजों को देखने के लिए पंजीयन सुविधा का इंतजाम किया गया था।
दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ प्रजापिता ब्रम्हकुमारी बी0के0 सरिता दीदी, महिला आयोग सदस्य पूनम कपूर, डाॅक्टर मधूलिका शुक्ला व अन्य सामाजिक महिलाओं की मौजूदगी में दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ हुआ। इसके बाद फिजीशियन डाॅक्टर मधूलिका शुक्ला ने पूनम कपूर व महिला मोर्चा की पदाधिकारियों का बीपी चेक करके शुरूआत की।
बी0के0 सरिता दीदी ने किया सम्मान प्रजापिता ब्रम्हकुमारी की बी0के0 सरिता दीदी ने डाॅक्टर मधुलिका के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। दीदी ने कहा कि समाज उत्थान के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्य होते रहने चाहिए। उन्हें अश्वासन दिया कि भविष्य में जब भी किसी भी सहयोग की आवश्यकता होगी परिवार हमेशा साथ रहेगा।
शिविर में इन जांचों की थी सुविधा मेगा स्वास्थ्य शिविर में थाइराइड, ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन के अलावा कई अन्य जांच मेडिकल टीम द्वारा की जा रही थी। चिकित्सक के परामर्श बाद आवश्यकतानुसार यह सुविधा उपलब्ध थी। बड़ी संख्या में लोगों ने शुगर और थाइराइड की जांच करायी।
मौसमी बीमारी से पीड़ित आएं मरीज डाॅक्टर मधुलिका शुक्ला ने बताया कि शिविर में अधिकांश मरीज मौसम परिवर्तन के कारण आने वाली बीमारियों से ग्रसित थे। इनकों देखने के बाद इम्यूनिटी को मजबूत करने और परहेज की सलाह दी गयी। हालांकि सीनियर सिटीजन का बाॅडी चेकअप हुआ।
आयोजन में अह्म योगदान स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में प्रजापिता ब्रम्हकुमारी परिवार की बी0के0 अर्चना दीदी, बी0के0 सरिता दीदी, बी0के0 रीतेश भाई, बी0के0 राजेन्द्र भाई, वीरेन्द्र भाई जी, चन्द्रास भाईजी शैलेन्द्र सिंह, अनुज सिंह व बी0के0 महक बहन, ने विशेषतौर पर मौजूद रही।
समाजसेवियों का सम्मान अपनी कार्यशैली से समाज को दिशा देने वाले बी0के0 रीतेश भाई, नमांमि गंगे के जिलाध्यक्ष रामजी शुक्ला, गीतानगर मंडल अध्यक्ष राजेश जोशी, महिला आयोग सदस्य पूनम कपूर व बी0के0 सरिता दीदी का डाॅक्टर मधुलिका शुक्ला ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया।