लखनऊ बनेगा AI हब, अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर लैब तैयार करेगी आईबीएम
- April 8, 2025
- 0
-जेनरेटिव एआई, एजेंटिक एआई तकनीकों तथा साइबर सुरक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने में आईबीएम की ‘स्टेट ऑफ द आर्ट सॉफ्टवेयर लैब’ होगी सहायक -सुशांत गोल्फ सिटी
-जेनरेटिव एआई, एजेंटिक एआई तकनीकों तथा साइबर सुरक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने में आईबीएम की ‘स्टेट ऑफ द आर्ट सॉफ्टवेयर लैब’ होगी सहायक
-सुशांत गोल्फ सिटी के प्लैटिनम मॉल में होगी स्थापना, भारत स्थित आईबीएम के सबसे बड़े सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर्स में होगा शामिल
-अत्याधुनिक तकनीक के विकास के साथ ही यूपी की इकॉनमिक ग्रोथ व रोजगार सृजन में आईबीएम की सॉफ्टवेयर लैब निभाएगी बड़ी भूमिका
-वैश्विक मानकों के अनुरूप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजाइन व विकास को सुनिश्चित करने का माध्यम होगी आईबीएम की अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर लैब
-आईबीएम के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर की सीएम योगी से मुलाकात, परियोजना को लेकर खाका किया पेश
Jagrat Times, लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के हब के तौर पर जानी जाएगी। जेनरेटिव एआई, एजेंटिक एआई तकनीकों के साथ ही साइबर सुरक्षा जैसे व्यापक क्षेत्रों में कार्य करने के लिए विख्यात दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स कॉर्पोरेशन (आईबीएम) अब लखनऊ में जल्द ही व्यापक उपस्थिति दर्ज कराने जा रही है। सीएम योगी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए आईबीएम अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ‘स्टेट ऑफ द आर्ट सॉफ्टवेयर लैब’ की जल्द ही लखनऊ स्थापना करने जा रही है।
योजना के अनुसार, आईबीएम लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित प्लैटिनम मॉल में सॉफ्टवेयर लैब की स्थापना की जाएगी। यह अत्याधुनिक तकनीक के विकास के साथ ही यूपी की इकॉनमिक ग्रोथ व रोजगार सृजन की दिशा में भी बड़ी भूमिका निभाएगा। यह सॉफ्टवेयर लैब भारत स्थित आईबीएम के ‘सबसे बड़े सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर्स’ में शामिल होगा, जो वैश्विक मानकों के अनुरूप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजाइन व विकास को सुनिश्चित करने का भी माध्यम बनेगा।
प्रदेश की प्रतिभा को निखारने का माध्यम बनेगी आईबीएम की अग्रणी प्रौद्योगिकीः सीएम योगी
आईबीएम के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी से मंगलवार को मुलाकात की। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात में आईबीएम के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी के सामने परियोजना का खाका पेश करते हुए इससे होने वाले रोजगार सृजन समेत विविध पहलुओं का ब्योरा पेश किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने प्रदेश सरकार की ओर सेआईबीएम को अपना सॉफ्टवेयर विकास केंद्र स्थापित करने के लिए पूरा समर्थन देने की बात कही। साथ ही, उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश की प्रतिभा को निखारते हुए आईबीएम की अग्रणी प्रौद्योगिकी राज्य में IT/ITeS क्षेत्र को और मजबूत करेगी।
एलएलएम व एसएसएम आधारित एआई समाधान का होगा विकास
यह सॉफ्टवेयर लैब भारत और वैश्विक स्तर पर उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) और छोटे भाषा मॉडल (एसएलएम) का उपयोग करके एआई-संचालित समाधान विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। यह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, डिजाइन और विकास के सर्वोत्तम वैश्विक प्रथाओं को एकीकृत करेगा जिससे परिवर्तनकारी समाधान तैयार हो सकेगा। यह एआई-संचालित नवाचार व उपयोग को गति देगा जो उत्पादकता व दक्षता को बढ़ाएगा व नागरिक सेवाओं में सुधार लाने का माध्यम बनेगा।
युवाओं के रोजगार सृजन का बनेगा माध्यम
लखनऊ में आईबीएम का प्रस्तावित विस्तार प्रौद्योगिकी क्षेत्र को और आगे बढ़ाने, कार्यबल कौशल प्रशिक्षण में सुधार करने के साथ ही राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने का माध्यम बनेगा। लखनऊ में स्थापित होने वाली सॉफ्टवेयर लैब में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन डेवलपर्स, तकनीकी परीक्षक, यूएक्स डिजाइन स्पेशलिस्ट्स समेत कई भूमिकाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में, आईबीएम सॉफ्टवेयर लैब का संचालन भारत में बेंगलुरु, अहमदाबाद/गांधीनगर, कोच्चि, पुणे, हैदराबाद और चेन्नई से संचालित होती है तथा लखनऊ इस कड़ी में नए नाम के तौर पर जुड़ने जा रहा है।
लखनऊ में नई सॉफ्टवेयर प्रयोगशाला रोजगार सृजन व स्थानीय प्रतिभाओं की भागीदारी से राज्य की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह एआई-संचालित नवाचार और उपयोग के मामलों को गति देगा जो उत्पादकता, कार्यकुशलता को बढ़ाएगा तथा नागरिक सेवाओं में सुधार करेगा। हम लखनऊ को एआई शहर बनाने और इसमे प्रतिभाओं को विकसित करने, विचारों को बढ़ावा देने तथा एआई पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक केंद्र के रूप में स्थापित करने की योजना बना रहे हैं। लखनऊ में आईबीएम का प्रस्तावित विस्तार प्रौद्योगिकी क्षेत्र को और आगे बढ़ाने, कार्यबल कौशल प्रशिक्षण में सुधार करने और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के हमारे मिशन के अनुरूप है।
-योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में आईबीएम की सॉफ्टवेयर लैब का विस्तार भारत और दुनिया के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। भारत का ‘नया दौर’ प्रौद्योगिकी, प्रतिभा और एक गतिशील पारिस्थितिकी तंत्र द्वारा संचालित होगा, जो प्रगति को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देता है। लखनऊ सॉफ्टवेयर लैब अगली पीढ़ी के एआई समाधान विकसित करने, डिजिटल क्षमताओं को मजबूत करने और भारत के डिजिटल परिवर्तन में योगदान देने के लिए क्षेत्र के कुशल कार्यबल का लाभ उठाएगी।
-संदीप पटेल
प्रबंध निदेशक, आईबीएम इंडिया-साउथ एशिया
नवाचार ही बदलाव का मुख्य द्योतक होता है। लखनऊ इस बदलाव को बढ़ावा देने के लिए सही प्रतिभा व पारिस्थितिकी तंत्र के साथ एक जीवंत केंद्र के रूप में उभर रहा है। लखनऊ में हमारी सॉफ्टवेयर लैब नवाचार को आगे बढ़ाने, स्थायी प्रभाव पैदा करने तथा सरकार की पहलों का एआई के माध्यम से समर्थन करने के लिए उत्साहित है।
-विशाल चहल
उपाध्यक्ष, आईबीएम इंडिया (सॉफ्टवेयर लैब्स)