My City National State

सब इंस्पेक्टर अपर्णा बंसल ने संभल में बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

  • April 8, 2025
  • 0

-लगातार सामाजिक दायित्व निभाते हुए आम जनता के बीच में बनाई विशेष पहचान -कहा-शहर हो या गांव, समस्त व्यक्तियों के जान व माल की सुरक्षा करना पुलिस का

सब इंस्पेक्टर अपर्णा बंसल ने संभल में बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

-लगातार सामाजिक दायित्व निभाते हुए आम जनता के बीच में बनाई विशेष पहचान

-कहा-शहर हो या गांव, समस्त व्यक्तियों के जान व माल की सुरक्षा करना पुलिस का प्रथम कर्तव्य

Jagart Times,Kanpur/ कुछ लोग अपने निजी काम के साथ ही सामाजिक दायित्व का भी पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करते हैं। ऐसे ही चुनिंदा शख्सियत में हैं संभल में पुलिस विभाग में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अपर्णा बंसल। पुलिस की ड्यूटी बखूबी निभाते हुए आम जनता की भलाई के लिए जागरुकता अभियान भी चलातीं रहतीं हैं। इसी क्रम में उन्होंने हयातनगर उम्मदराय इंटर कालेज में साइबर क्राइम के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। इस मौके पर हमराही उमेद राय भी मौजूद थीं। विशेष बातचीत में अपर्णा बंसल ने बताया कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं।

इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि वे पूरी तरह से शिक्षित हों। तकनीकी के ही उनमें साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान के विषय में पूरी तरह से जानकारी होनी चाहिए ताकि वह खुद और अपने घर परिवार और समाज का नुक़सान होने से बचा सकें। वहीं, पुलिस की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस का मूल कर्तव्य कानून व्यवस्था व लोक व्यवस्था को स्थापित रखना तथा अपराध नियंत्रण व निवारण तथा जनता से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना है । समाज के समस्त वर्गो में सद्भाव कायम रखने हेतु आवश्यक प्रबन्ध करना, महत्वपूर्ण व्यक्तियों व संस्थानों की सुरक्षा करना तथा समस्त व्यक्तियों के जान व माल की सुरक्षा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *