राजस्थान की गौरव हैं बहुमुखी प्रतिभावान डॉ.दीप्ति शर्मा
- April 8, 2025
- 0
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित हो चुकीं टीवी सैलीब्रटी होने के साथ ही सुप्रसिद्ध ज्योतिष व योग में एक्सपर्ट “राजस्थान आईकनस” न्यूज 18 चैनल पर इंटरव्यू बेस्ड
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित हो चुकीं टीवी सैलीब्रटी होने के साथ ही सुप्रसिद्ध ज्योतिष व योग में एक्सपर्ट
“राजस्थान आईकनस” न्यूज 18 चैनल पर इंटरव्यू बेस्ड कार्यक्रम से लोगों के बीच बनाई विशेष पहचान
राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका “शख़्सियत” की मुख्य संपादक होने के नाते सामाजिक सरोकार के माध्यम से लोगों को कर रहीं जागरूक
Jagrat Times, Kanpur/ राजस्थान एक ऐसा राज्य है जो देश में ही नहीं विदेशों में भी अपने स्वर्णिम इतिहास, खानपान, परंपरा और संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां के नागरिक कई प्रतिभाओं से संपन्न होते हैं खासतौर पर महिलाएं। इस राज्य की चर्चित महिलाओं में से एक हैं डॉ. दीप्ति शर्मा। दीप्ति का अर्थ होता है “आशा की किरण”। और वह अपने नाम के अनुरूप ही समाज में ज्ञान और जागरूकता का प्रकाश फैला रहीं हैं। उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा से घर, समाज, शहर और राज्य में एक आदर्श प्रस्तुत किया है। उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए कई अवार्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है।
“राजस्थान आईकनस” न्यूज 18 चैनल पर इंटरव्यू बेस्ड कार्यक्रम एंकर कम होस्ट कर रहीं डॉ. दीप्ति शर्मा के कैरियर की कहानी प्रेरणादायक और रोचक है। हाल ही में चंबल फिल्म फेस्टिवल में उन्हें गेस्ट ऑफ ओनर और ज्यूरी के रूप में आमंत्रित और सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित हो चुकीं टीवी सैलीब्रटी डॉ. दीप्ति शर्मा ने अपने कैरियर के सफर की शुरुआत मीडिया के क्षेत्र से किया।
उन्होंने समाचार और मनोरंजन जगत में अपनी विशेष छाप छोड़ते हुए जी नेटवर्क,सोनी चैनल, यूटीवी ,सहारा समय, दूरदर्शन जैसे प्रतिष्ठित समाचार चैनलों के माध्यम से आम जनता के बीच अपने हुनर का अद्भुत प्रदर्शन किया। वर्तमान समय में डॉ. दीप्ति शर्मा राष्ट्रीय हिंदी पत्रिका “शख़्सियत” की मुख्य संपादक हैं। इसके अलावा थर्ड आई न्यूज नेटवर्क की प्रबंध निदेशक भी हैं। डॉ. दीप्ति शर्मा का डेली टॉप 10 बुलिटिन, टॉक शो और कई पॉडकास्ट का प्रसारण हो रहा है। पिछले कई वर्षों से लगातार नेशनल चैनल न्यूज़ 18 पर “भाग्यम ” के नाम से उनका बहुत ही चर्चित कार्यक्रम प्रसारित होता रहा है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि डॉ दीप्ति शर्मा भारतीय प्राचीन विद्याओं व संस्कृति पर भी कार्य कर रहीं हैं। इसके लिए हाल ही में उन्होंने हावर्ड एक्स के साथ ” हिंदुज्म थृ इट्स स्क्रिप्चर्स” का कोर्स को बखूबी पूरा किया है। यह हावर्ड यूनिवर्सिटी का एक इनीशिएटिव है। अपनी पत्रिका शख़्सियत के नाम से हर वर्ष शख़्सियत अवार्ड का भी आयोजन करती है जिसका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज है । इस अवार्ड में समाज के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य कर रहे लोगो को सम्मानित करने का कार्य 2013 से कर रही है। इतना ही नहीं डॉ. दीप्ति शर्मा ज्योतिष, अंक शास्त्र ,रेकी ऊर्जा, ऑरेकल एंड टैरो कार्ड रीडिंग के अलावा योग व ध्यान के क्षेत्र में भी विशेष योगदान दे रही हैं। अपने बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए डॉ. दीप्ति शर्मा ने बताया कि उन्होंने संगीत के क्षेत्र में भी कार्य शुरू किया है। अब तक चार गाने रिलीज़ हो चुके है। भविष्य की प्लानिंग का जिक्र करते हुए बताया कि जल्द ही उनके कुछ नए गीत रिलीज होंगे। ये गीत भारतीय प्राचीन मंत्रों और श्लोकों पर आधारित हैं।