Health My City National State

3 दिनों तक ठंडी हवा का मौसमी आफर, फिर तपिश के लिए रहे तैयार

  • March 29, 2025
  • 0

-हवा की दिशा परिवर्तन से बदलाव-चार डिग्री तापमान में गिरावट-रात में चली ठंडी हवा से राहतJagrat Times, कानपुर। मार्च माह में तेजी से पड़ने वाली गर्मी से फिलहाल

3 दिनों तक ठंडी हवा का मौसमी आफर, फिर तपिश के लिए रहे तैयार

-हवा की दिशा परिवर्तन से बदलाव
-चार डिग्री तापमान में गिरावट
-रात में चली ठंडी हवा से राहत

Jagrat Times, कानपुर। मार्च माह में तेजी से पड़ने वाली गर्मी से फिलहाल तीन दिनों तक राहत के संकेत है। इसके बाद फिर तपिश के लिए तैयार रहे। तापमान चालीस डिग्री पहुंच गया। लेकिन रात में ठंडी हवा बहने से शहरवासियों को राहत मिली। हवा का दिशा परिवर्तन मौसम बदलाव का कारण बना।
रात में चली ठंडी हवा से गिरावट
मौमस विज्ञानी डा0 एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मार्च माह में अचानक तपिश बढ़ने से लोग परेशान हो गये। गुरूवार को तापमान चालीस डिग्री पहुंच गया। लेकिन जैसे ही शुक्रवार की रात ठंडी हवा का प्रभाव हुआ। तापमान चार डिग्री गिर गया। फिलहाल यह रात तीन दिनों तक संभव है।
तपिश के लिए रहे अलर्ट
डाॅ0 पांडेय ने बताया कि यह क्षणिक राहत है। पारा अप्रैल माह में चालीस डिग्री पहंुचकर परेशान करेगा। हालांकि थोड़ी संभावना है कि दो या तीन अप्रैल को हल्क बादल छा सकते है। लेकिन बारिश की संभावना न के बराबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *