Education My City National Politics State

ओपीएस बहाली के लिए विधायक नीलिमा कटियार से मिला वेलफेयर एसोसिएशन

  • March 25, 2025
  • 0

-शिक्षक नेता अभय मिश्रा ने बतायी विधायक को परेशानी-प्रकाशित विज्ञापन व संबंधित पेपर का कराया अवलोकन-विधायक ने शिक्षामंत्री से मिलने का दिया अश्वासन-सीएम और शिक्षामंत्री को पत्र लिखने

ओपीएस बहाली के लिए विधायक नीलिमा कटियार से मिला वेलफेयर एसोसिएशन

-शिक्षक नेता अभय मिश्रा ने बतायी विधायक को परेशानी
-प्रकाशित विज्ञापन व संबंधित पेपर का कराया अवलोकन
-विधायक ने शिक्षामंत्री से मिलने का दिया अश्वासन
-सीएम और शिक्षामंत्री को पत्र लिखने का दिलाया भरोसा

Jagrat Times, कानपुर। चालीस हजार शिक्षकों की ओपीएस बहाली को लेकर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन लगातार सत्तापक्ष के मंत्री और विधायकों से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए मदद का आग्रह कर रहा है। भंेटवार्ता की इसी कड़ी में आज प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार से मिला। सारी समस्या सुनने व अवलोकन करने के बाद विधायक ने शिक्षकों को अश्वास्त किया कि वे शिक्षामंत्री से भेंट करके वार्ता करेगी। साथ ही सीएम और मंत्री को पत्र लिखने का अश्वासन दिया।

प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्रा ने बताया कि विशिष्ट BTC 2004 के तहत के शिक्षकों का चयन 2004 की विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था जिसके द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत 40, हज़ार शिक्षकों की उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति का प्रावधान था परंतु विगत कई दिनों से विभागीय कारणों से पुरानी पेंशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है लखनऊ में बैठे कई विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनका नियुक्ति का विज्ञापन नियुक्ति का विज्ञापन ना होकर प्रशिक्षण का विज्ञापन था जबकि विशिष्ट बी टी सी प्रशिक्षण 2004 का विज्ञापन ही प्रथम एवं अंतिम विज्ञापन था बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश 31 अक्टूबर वर्ष 2005 में स्पष्ट कहा गया था कि विशिष्ट BTC 2004 के द्वारा चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अतिरिक्त विज्ञापन की आवश्यकता नहीं है | 2004 बैच के विशिष्ट बी टी सी शिक्षक पुरानी पेंशन को लेकर लगातार संघर्षरत शिक्षकों का कहना है कि 22/01/2004तथा 22/02/2004 को जारी विज्ञापन के आधार पर दिसम्बर 2005/जनवरी 2006 मे बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 40000 सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्तियाँ की गयी थी इसके अतिरिक्त कोई अन्य विज्ञापन जारी नहीं किया गया था ।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस संबंध में रिट संख्या 29580/2018 के निर्णय में स्पष्ट किया था कि इस प्रक्रिया के तहत चयनित शिक्षकों के संबंध में पुरानी पेंशन के बारे में निर्णय सरकार के द्वारा लिया जा सकता है और शिक्षक अपना प्रत्यावेदन कि सरकार को प्रस्तुत करेंगे न्यायालय का निर्णय इसमें कोई बाधा नहीं बनेगा । माननीया विधायिका नीलिमा कटियार जी ने माननीय मुख्यमंत्री, माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री के लिए पत्र लिखने को कहा और माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री से भी भेंटकर 2005 के पूर्व विज्ञापन पर चयनित विशिष्ट बी टी सी शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने का अनुरोध करेंगे ।इस अवसर पर अभय मिश्र , डा आशीष कुमार दीक्षित, डा प्रगति रघु सक्सेना,प्रदीप कुमार शर्मा,राजेश कुमार कटियार, आलोक कुमार सचान, नीतू पाण्डेय, अजय सिंह, कोरथा, विमल तिवारी , देवेंद्र कुमार साहू, अश्विनी कुमार,राहुल सुमन, धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा , पवन त्रिपाठी, देवेश उपाध्याय ,शालिनी सोनकर, आरती मिश्रा, अरुण झा , रीता झा ,ममता गुप्ता, मनोज कश्यप,प्रदीप कुमार कटियार, धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रवीण कुमार कटियार, शैलेंद्र सिंह गौर, अनुराग गुप्ता, अशोक कुमार मिश्रा, होशियार सिंह, गया प्रसाद पाल , प्रणवीर कुमार पाल , संतोष कुमार आर्या इत्यादि विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेलफ़ेयर एसोसिएशन की शिक्षक /शिक्षिकाएं मौजूद रहीं **

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *