My City National Politics State

मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा यूपी, 8 साल में हुए कई रिकॉर्डतोड़ काम

  • March 25, 2025
  • 0

अप्रैल 2017 से अब तक 32,074 किमी ग्रामीण मार्गों का नवनिर्माण किया गया प्रतिवर्ष औसतन 4076 किमी. मार्गों का नव निर्माण और 3184 किमी मार्गों का चौड़ीकरण और

मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा यूपी, 8 साल में हुए कई रिकॉर्डतोड़ काम

अप्रैल 2017 से अब तक 32,074 किमी ग्रामीण मार्गों का नवनिर्माण किया गया

प्रतिवर्ष औसतन 4076 किमी. मार्गों का नव निर्माण और 3184 किमी मार्गों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण

अप्रैल 2017 से अब तक 25,000 किमी लम्बाई में मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य किया गया

Jagrat Times, लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने विकास कार्यों के कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 11 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण और 9 किलोमीटर मार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अप्रैल 2017 से अब तक 32,074 किलोमीटर ग्रामीण मार्गों का नवनिर्माण किया गया है। जबकि 25,000 किलोमीटर सड़कों को चौड़ा व मजबूत बनाया गया है।

ग्रामीण कनेक्टिविटी में क्रांति
यूपी सरकार ने ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। पिछले 8 साल में हर साल औसतन 4,076 किलोमीटर नई सड़कें बनाई गईं। जबकि 3,184 किलोमीटर मार्गों का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण हुआ। इससे गांवों तक यातायात सुगम हुआ और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला।

राष्ट्रीय, राज्य और जिला मार्गों का विस्तार
प्रदेश में 46 नए राष्ट्रीय मार्ग (4,115 किमी), 70 नए राज्य मार्ग (5,604 किमी) और 57 नए प्रमुख जिला मार्ग (2,831 किमी) घोषित किए गए हैं। इससे यूपी का सड़क नेटवर्क देश के सबसे बड़े नेटवर्क में शामिल हो गया है। यूपी अब एक्सप्रेसवे राज्य बन चुका है। अब यूपी में सड़कों की लंबाई और गुणवत्ता दोनों ही मामलों में ऐतिहासिक प्रगति हुई है।
सड़क निर्माण के मामले में यूपी अब देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है। नए हाइवे, एक्सप्रेसवे और ग्रामीण सड़कों के निर्माण पर तेजी से काम चल रहा है। योगी सरकार के 8 सालों में उत्तर प्रदेश ने अवसंरचना के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। प्रतिदिन 20 किलोमीटर (निर्माण और चौड़ीकरण) से अधिक सड़कों का काम हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *