-सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर यूपीसीडा ने शुरू की तैयारी, 275 करोड़ रुपए के अधिक व्यय से परियोजना होगी पूरी
-अप्रैल महीने में निर्माण कार्यों को मिलेगी गति, 18 महीने में परियोजना के अंतर्गत सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने का है लक्ष्य
-उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने तैयार किया मास्टर प्लान, 2 फेज में होगा सलेमपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण व विकास
-पहले फेज में 145.70 करोड़ जबकि दूसरे फेज में 130.18 करोड़ रुपए खर्च कर सभी प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को किया जाएगा पूरा
Jagrat Times, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक परिदृश्यों में नए आयाम जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही योगी सरकार ने अब हाथरस के सलेमपुर में जल्ह ही औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने इस कार्य को पूरा करने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। योजना के मुताबिक, सलेमपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण व विकास दो फेज में होगा। पहले फेज में 145.70 करोड़ जबकि दूसरे फेज में 130.18 करोड़ रुपए खर्च कर सभी प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा। ऐसे में, माना जा रहा है कि अप्रैल महीने परियोजना से जुड़े निर्माण कार्यों को शुरुआत हो जाएगी तथा 18 महीने में परियोजना के अंतर्गत सभी निर्माण व विकास कार्यों को पूरा करने पर फोकस किया जा रहा है।
11 प्रकार की सुविधाओं का किया जाएगा औद्योगिक क्षेत्र में विकास
सीएम योगी के विजन के अनुसार तैयार किए गए मास्टर प्लान में हाथरस के सलेमपुर में विकसित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र को 11 प्रकार की सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। इसके अंतर्गत, औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों का जाल बनाया जाएगा जो अच्छी कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करेगा। यहां 12 मीटर से लेकर 30 मीटर चौड़ी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। रोड पेवमेंट, रोड लेयरिंग, रोड मार्किंग, रोडसाइड फर्नीचर, बस शेल्टर, पार्किंग एरिया, फुटपाथ, साइकिल ट्रैक जैसे कार्य पूर्ण किए जाएंगे। इसी प्रकार, यहां पोर्टेबल वॉटर सप्लाई नेटवर्क भी विकसित किया जाएगा जिसके जरिए क्लीन वॉटर रिजर्वॉयर, पंपिंग स्टेशन, मास्टर बैलेंसिंग रिजर्वॉयर समेत विभिन्न कार्यों को पूरा किया जाएगा। यहां बोरवेल की खुदाई हाइड्रो ज्योलॉजिकल समेत विभिन्न प्रकार के टेस्ट्स को पूरा करने के बाद परियोजना के अंतर्गत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, रिसाइकल्ड वॉटर सप्लाई नेटवर्क को भी स्थापित किया जाएगा। वहीं, आधुनिक सीवेज कलेक्शन नेटवर्क को भी विकसित किया जाएगा।
प्लग एंड प्ले फैसिलिटी के अंतर्गत प्रत्येक प्लॉट होगा विकसित
हाथरस के सलेमपुर में विकसित होने वाले औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक प्लॉट को प्लग एंड प्ले फैसिलिटी युक्त बनाया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र में स्मार्ट स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, एलटी केबल, ट्रांसफॉर्मर्स, फीडर पिलर की स्थापना तथा सब स्टेशंस का निर्माण भी होगा। इसके अलावा, सड़कों से कूड़ा निस्तारण के लिए ऑटोमेटेड वेस्ट कलेक्शन सिस्टम को स्थापित किया जाएगा। परियोजना के तहत हॉर्टिकल्चर वर्क्स, टाउनशिप की बाउंड्रीवॉल, एडमिनिस्ट्रेशन, कमांड व कंट्रोल सेंटर की स्थापना प्रमुख है। इसके अतिरिक्त, गैस मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑप्टिकल फाइबर फ्रेमवर्क इंस्टॉलेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) तथा बायो मिथेनेशन प्लांट जैसी सुविधाओं को निर्मित व विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यहां वाईफाई इंस्टॉलेशन भी किया जाएगा। निर्माण एवें विकास कार्यों में प्रयुक्त होने वाले सभी उपकरणों को सुपरवाइजरी कंट्रोल व डाटा एक्यूजिशिन प्रक्रिया के अंतर्गत किया जाएगा।