My City National Politics State

चैत्र नवरात्रि में मंदिरों में साफ-सफाई और जनसुविधाओं की व्यवस्था करें सुनिश्चितः मुख्यमंत्री

  • March 21, 2025
  • 0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मंडल के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था व श्रीराम नवमी/श्री राम जन्मोत्सव की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक प्रदेश सरकार के आठ

चैत्र नवरात्रि में मंदिरों में साफ-सफाई और जनसुविधाओं की व्यवस्था करें सुनिश्चितः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या मंडल के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था व श्रीराम नवमी/श्री राम जन्मोत्सव की तैयारियों के संबंध में की समीक्षा बैठक

प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर 25 से 27 मार्च तक कराए जाएं विविध आयोजनः मुख्यमंत्री

नवरात्रि में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को न हो कोई परेशानी, किसी भी सूरत में श्रद्धालुओं को न देना पड़ा अधिक किरायाः मुख्यमंत्री

गर्मी के मौसम को देखते हुये अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल, साफ सफाई, शीतल पेयजल के लिए वाटर एटीएम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएः मुख्यमंत्री

पैरों को धूप से बचाने के लिए दर्शन मार्गो पर चटाई की व्यवस्था भी की जाए सुनिश्चितः मुख्यमंत्री

श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलने पड़े, इसके लिए प्रमुख स्थलों से मंदिरों तक पर्याप्त मात्रा में की जाए ई-बसों की व्यवस्थाः मुख्यमंत्री

Jagrat Times, अयोध्या / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या मंडल के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था व श्रीराम नवमी/श्री राम जन्मोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि प्रारंभ हो रही है। इसके दृष्टिगत सभी प्रमुख देवी मंदिरों सहित धार्मिक स्थलों की साफ सफाई और आवश्यक जनसुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश…

मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ 2025 के दौरान अयोध्या मंडल की प्रशासनिक एवं पुलिस टीम द्वारा भीड़ नियंत्रण एवम सुगम श्री राम लला दर्शन के लिए किये गए नवाचारों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ के अनुभवों के अनुसार श्रीराम नवमी मेले की तैयारियां की जाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आसपास के जनपदों से समन्वय स्थापित करते हुये होल्डिंग एरिया बनाकर मूलभूत जनसुविधाओं व समाजसेवियों को प्रेरित करते हुए यहां पर लंगर/फलाहार की व्यवस्था भी कर ली जाए। गर्मी के मौसम को देखते हुये अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आवश्यक जनसुविधाएं शीतल पेयजल, साफ सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जगह-जगह पर शीतल पेयजल के लिए वाटर एटीएम लगवाए जाएं। नगर निगम सुबह, दोपहर व शाम साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाए। इसके साथ ही अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों, घाटों व सरयू नदी की भी साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। स्थानीय लोगों, श्रद्वालुओं आदि को साफ सफाई के लिए भी प्रेरित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क व फुटपाथ चलने योग्य हों, कहीं भी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने पायें, इसके लिए नियमित अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई की जाए। स्ट्रीट वेंडर्स के लिए वेंडिंग जोन बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि रामनवमी के दौरान गर्मी को देखते हुये श्री हनुमानगढ़ी के दर्शन मार्ग व श्रीरामलला के दर्शन मार्ग पर छाया हेतु कैनोपी की व्यवस्था की जाए तथा पैरों को धूप से बचाने के लिए यथावश्यक दर्शन मार्गो पर चटाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलने पड़े, इसके लिए पर्याप्त मात्रा में ई-बसों की व्यवस्था अयोध्या के प्रमुख स्थलों से मंदिर तक की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को अयोध्या में प्रवेश से ही आनन्द की अनुभूति हो, इसके लिए अयोध्या धाम में राम धुन/भक्तिमय गीत प्रसारित किए जाएं। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से होटल, धर्मशाला, होम स्टे आदि में निर्धारित रेट लिस्ट के अनुसार ही भुगतान लिया जाए। अयोध्या सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों का व्यवहार मित्रवत हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष व केंद्र सरकार के लगभग 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समस्त जनपदों में जनसामान्य को अवगत कराया जाना है। इसके लिए आगामी 25, 26 व 27 मार्च 2025 को सभी जनपदों में समारोह आयोजित कर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाए। 25 मार्च को जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रिदिवसीय मेले का उद्घाटन किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशेष लघु फिल्म, महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाए। जनहित में क्रियान्वित केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं/परियोजनाओ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *