My City National State

गंगा मेला में लगा कर्मचारी परिषद का कैम्प, नेताओं ने दी शुभकामनाएं

  • March 20, 2025
  • 0

-गुलाल लगाकर गले मिले परिषद के पदाधिकारी-मेला में आएं लोगों का किया स्वागतJagrat Times, कानपुर। सरसैया घाट पर लगा गंगा मेला में सभी राजनीतिक दलों, जिला प्रशासन के

गंगा मेला में लगा कर्मचारी परिषद का कैम्प, नेताओं ने दी शुभकामनाएं

-गुलाल लगाकर गले मिले परिषद के पदाधिकारी
-मेला में आएं लोगों का किया स्वागत

Jagrat Times, कानपुर। सरसैया घाट पर लगा गंगा मेला में सभी राजनीतिक दलों, जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संस्थानों के कैम्प लगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने भी होली मिलन समारोह के लिए कैम्प का आयोजन किया। कैम्प में वरिष्ठ कर्मचारी नेता राजा भरत अवस्थी अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद थे। नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कोषागार गेट के बाहर परिषद का कैम्प सजा था। मेले मे आने वाले सभी अतिथियों का परिषद टीम स्वागत करते हुए बधाई दे रही थी।

परिषद जिलाध्यक्ष राजाभरत अवस्थी ने बताया कि पिछले कई सालों से पूरी टीम एकजुट होकर यहां पर कैम्प का आयोजन कर रही है।
कैम्प में सभी राजनीतिक दल के नेता, कर्मचारी संघ, समाजसेवी के अलावा शहरवासी आएं। जिनका जिलाध्यक्ष ने शानदार स्वागत किया और गले मिलकर बधाई दी।
परिषद टीम में मुख्य रूप से इंजीनियर कोमल सिंह, रणधीर सिंह, सरताज, धर्मेन्द्र अवस्थी, डाॅक्टर एससी गुप्ता, राजीव, परवेज आलम, योगेन्द्र कुमार सिह, अब्दुल लईक खां, धीरेन्द्र यादव, प्रमोद पांडेय, सुशील तिवारी, सीवी सिंह, मनोज झा, राम स्वरूप, आनंद,बाजपेयी, श्रवण शुक्ला, आरबी पाडेय, विमल वर्मा, राजेेश शर्मा, आर के दीक्षित आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *