विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन एमएलए महेश त्रिवेदी से मिले, दिया ज्ञापन
March 13, 2025
0
-प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्रा ने बतायी परेशानी-विधायक से मांगा नेताओं ने सहयोग-2004 की विज्ञप्ति पर हुआ था चयन-पुरानी पेंशन से दूर हैं 40000 शिक्षक-विधायक ने लिखा सीएम और
-प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्रा ने बतायी परेशानी -विधायक से मांगा नेताओं ने सहयोग -2004 की विज्ञप्ति पर हुआ था चयन -पुरानी पेंशन से दूर हैं 40000 शिक्षक -विधायक ने लिखा सीएम और मंत्री को पत्र
Jagrat Times, कानपुर। पुरानी पेंशन बहाली में आने वाले अड़चनों के संदर्भ में आज विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसो0 प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्रा के नेतृत्व में किदवई नगर विधानसभा के विधायक महेश त्रिवेदी से मिले। मुलाकात के दौरान शिक्षक नेता अभय मिश्रा ने आने परेशानी से अवगत कराते हुए मदद के सहयोग मांगा। विधायक महेश त्रिवेदी ने पूरे प्रकरण को समझा और इस समस्या के समाधान के लिए सीएम और शिक्षामंत्री को पत्र लिखा। एमएलए ने अश्वासन दिया कि वे हरसंभव मदद करेंगे।
प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्र ने बताया कि विशिष्ट BTC 2004 के तहत के शिक्षकों का चयन 2004 की विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था जिसके द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत 40, हज़ार शिक्षकों की उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति का प्रावधान था परंतु विगत कई दिनों से विभागीय कारणों से पुरानी पेंशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है लखनऊ में बैठे कई विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनका नियुक्ति का विज्ञापन नियुक्ति का विज्ञापन ना होकर प्रशिक्षण का विज्ञापन था जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस संबंध में अपने निर्णय में स्पष्ट किया था कि इस प्रक्रिया के तहत चयनित शिक्षकों के संबंध में पुरानी पेंशन के बारे में निर्णय सरकार के द्वारा लिया जा सकता है और शिक्षक अपना प्रत्यावेदन कि सरकार को प्रस्तुत करेंगे वे बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश 31 अक्टूबर वर्ष 2005 में स्पष्ट कहा गया था कि विशिष्ट BTC 2004 के द्वारा चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अतिरिक्त विज्ञापन की आवश्यकता नहीं है |
2004 बैच के विशिष्ट बी टी सी शिक्षक पुरानी पेंशन को लेकर लगातार संघर्षरत शिक्षकों का कहना है कि 22/01/2004तथा 22/02/2004 को जारी विज्ञापन के आधार पर दिसम्बर 2005/जनवरी 2006 मे बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 40000 सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्तियाँ की गयी थी इसके अतिरिक्त कोई अन्य विज्ञापन जारी नहीं किया गया था । विधायक माननीय महेश त्रिवेदी ने माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री के लिए 2005 के पूर्व विज्ञापन पर नियुक्त विशिष्ट बी टी सी शिक्षकों को पुरानी पेंशन के लिए पत्र लिखा ।इस अवसर पर अभय मिश्रा, राहुल सुमन, धीरेंद्र कुशवाहा , जितेंद्र त्रिपाठी,मनन कुमार,मलय गुप्ता, महेश सचान, नवनीत यादव, अभिमन्यु कुमार, संतोष कुमार आर्य,पूरन सिंह, सतपाल सिंह , धीरेंद्र ब्रह्मचारी , दिलीप कुमार गुप्ता, रमेश कुमार दिवाकर, दिनेश कुमार दिवाकर, गोबिंद सिंह , के एल शर्मा, रवि मिश्रा इत्यादि विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेलफ़ेयर एसोसिएशन की शिक्षक /शिक्षिकाएं मौजूद रहीं