दिल्ली की शाइनिंग स्टार बिंदिया शर्मा उम्मीद सम्मान-2025 से सम्मानित
March 12, 2025
0
अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों से यूथ खासतौर पर लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम किया है बिंदिया Jagrat Times, kanpur/ अपने मल्टी टैलेंटेड प्रोफाइल से समाज में पेश
अपनी महत्वपूर्ण उपलब्धियों से यूथ खासतौर पर लड़कियों के लिए प्रेरणा स्रोत का काम किया है बिंदिया
Jagrat Times, kanpur/ अपने मल्टी टैलेंटेड प्रोफाइल से समाज में पेश किया अद्भुत लाजवाब बेमिसाल उदाहरण
जब आप कोई भी काम बड़ी लगन और कड़ी मेहनत के साथ करते हो तो उसका बहुत ही मीठा होता है। कभी न कभी आपको अपने अद्भुत अतिसुंदर अद्वितीय लाजवाब बेमिसाल कार्यों के लिए समाज में आपको बढ़ चढ़कर सम्मान मिलता है। इतना ही नहीं आपके वैभव और आभामंडल से प्रभावित होकर आम लोग भी उसका अनुसरण करके अपने जीवन को सफल और साकार बनाने के लिए प्रयत्नशील हो जाते हैं।
जी हां, यह बातें उस शख्सियत को हो रही हैं जिन्होंने फिटनेस मॉडलिंग फिजिक कैटेगरी में इतिहास रचते हुए भारत की पहली बिकनी दिवा होने का रिकार्ड तो बनाया ही साथ ही समाज में खासतौर पर महिलाओं के लिए आदर्श प्रस्तुत किया कि उन्हें स्वस्थ रहना कितना जरूरी है। जब तक महिलाएं पूरी तरह स्वस्थ नहीं होगी तो समाज का विकास भी धीरे होगा। अपने करियर का लाजवाब बेमिसाल शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए फैशन, फिटनेस एंड जिम ट्रेनर एक्सपर्ट होने के साथ जरूरतमंदों की बीच-बीच में सेवा करके अच्छे नागरिक और महान होने का परिचय दिया।
बिंदिया शर्मा की उपलब्धियों और उनके कार्यों का सम्मान करते हुए उम्मीद: एक आशा की किरण संस्था ने उम्मीद सम्मान -2025 से पुरस्कृत किया। संस्था ने उन्हें यह सम्मान देते हुए गर्व महसूस किया और कहा कि बिंदिया शर्मा ने अपने विचारों और कार्यशैली से भारतीय संस्कृति और समाज को गौरवान्वित किया है। बिंदिया शर्मा ने भारतीय अस्मिता को वैश्विक पहचान देते हुए युवा पीढ़ी खासतौर पर लड़कियों को प्रभावित कर उनके लिए प्रेरणा का काम किया है।