My City National State

अपनों से मिलकर प्रेम के रंग में रंगने का त्योहार है होली: प्रियंका द्विवेदी

  • March 12, 2025
  • 0

Jagrat Times, Kanpur / होली पर कानपुर वासियों को बधाई देते हुए फिटनेस ट्रेनर प्रियंका द्विवेदी ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाती

अपनों से मिलकर प्रेम के रंग में रंगने का त्योहार है होली: प्रियंका द्विवेदी

Jagrat Times, Kanpur / होली पर कानपुर वासियों को बधाई देते हुए फिटनेस ट्रेनर प्रियंका द्विवेदी ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाती है। लोग घर पर मिठाइयाँ और नमकीन बनाते हैं, खास तौर पर गुजिया। यह दिन प्रियजनों के साथ आनंद लेने और जश्न मनाने का दिन है, सभी नाराजगी और नकारात्मकता को पीछे छोड़ कर अपने इस त्योहार को जीवंत बनाये। साथ ही अपने स्वास्थ्य के लिए सजग रहे ख़ास कर महिलायें आज की व्यस्त और और तनावपूर्ण जीवन शैली में व्यायाम के लिए कुछ समझ ज़रूर निकालें। रंगों के त्योहार को दिल खोल कर मनाये खूब रंग खेलें , जी भर के पकवान खाये मस्ती करे,होली के दिन सारे फिटनेस रूटीन भूल कर खूब मस्ती करे ।अगले दिन से वापस अपने रूटीन पर आये मेहनत करे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *