लायर्स के होली मिलन समारोह में जमकर थिरके अधिवक्ता
- March 12, 2025
- 0
-कार्यक्रम में मौजूद रहे जिला जज-होली गीतों के साथ शानदार कार्यक्रम-गुलाल लगाकर दी आपस में बधाई-लायर्स के पदाधिकारी रहे मौजूदJagrat Times , कानपुर। होलिका दहन से एक दिन
-कार्यक्रम में मौजूद रहे जिला जज
-होली गीतों के साथ शानदार कार्यक्रम
-गुलाल लगाकर दी आपस में बधाई
-लायर्स के पदाधिकारी रहे मौजूद
Jagrat Times , कानपुर। होलिका दहन से एक दिन पूर्व ही पूरा शहर होलीमय हो गया। बुधवार को लायर्स एसोसिएशन ने कचहरी के गोल्डन पेटल लाॅन में शानदार होली मिलन समारोह का आयोजन किया।
ब्रज गीतों के साथ रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। होली गीतों को जैसे ही संगीत का साथ मिला समारोह परवान चढ़ने लगा। देखते ही देखते अधिवक्ताओं ने गानों पर थिरकते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। समारोह में अतिथि के रूप में जिला जज मौजूद थ। अधिवक्ताओं को बधाई देतेे हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि होली प्रेम का त्योहार है। यही एक ऐसा पर्व है जो एकता का संदेश देता है। इसी पर्व में सभी अपने पुराने गिले शिकवे भूलकर एकजुट हो आपस मे ंरंग गुलाल लगाते है। अधिवक्ताओं ने अतिथि का सम्मान करते हुए गुुलाल लगाया।
समारोह में चार-चांद लगाने आएं कलाकारों ने एक से एक गाने गाकर अधिवक्ताआंें को जमकर नचाया।
वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य आनंद स्वरूप शुक्ला ने बताया कि समारोह में मौजूद कमेटी मेम्बर और पदाधिकारियों ने आपस में गुलाल व गले लगाकर बधाई दी। श्री शुक्ला ने बताया कि समारोह हाॅल में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के बैठने की व्यवस्था की गयी थी। लेकिन समारोह परवान में आते ही पूरा हाॅल रंगारंग कार्यक्रम में सराबोर हो गया।
मिलन कार्यक्रम में आएं सदस्य व अतिथियों का अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, महामंत्री अभिषेक तिवारी सहित सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रकान्त शुक्ला, हर्ष कुमार, राजेश सिंह सेंगर, कपिलदेव राय सिन्हा, मनीष गौड़, राजेश सिंह परिहार, संतोष कुमार यादव, आनंद स्वरूप शुक्ला, अशफाक अहमद खां, प्रमोद कुमार सिंह भदौरिया, राजेन्द्र कुमार शुक्ला, पवन कुमार पांडेय, बिजेन्द्र सिंह यादव, अश्वनी कुमार यादव, चन्द्रमौलि अवस्थी, वरूण सिंह भदौरिया, रोहित कुमार सभी अधिवक्ता मौजूद थे।