पदकों की हैट्रिक लगाकर अमृतसर की मिस पंजाबी शिवानी ने धाक जमाई
- March 11, 2025
- 0
मिस इंडिया मॉडल फिजिक-2025 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर दमदार प्रदर्शन किया पिछले वर्ष मिस इंडिया फर्स्ट स्पोर्ट्स फिजिक में जीता था गोल्ड Jagrat Times , Kanpur /
मिस इंडिया मॉडल फिजिक-2025 कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर दमदार प्रदर्शन किया
पिछले वर्ष मिस इंडिया फर्स्ट स्पोर्ट्स फिजिक में जीता था गोल्ड
Jagrat Times , Kanpur / पंजाबी जहां भी होते हैं वहां धमाल मचा देते हैं रंग जमा देते हैं चाहे कोई उत्सव हो या फिर खेल का मैदान। बाजी मारने में पंजाबी कभी पीछे नहीं हटते हैं। कुछ ऐसा करके दिखाया है अमृतसर पंजाब की फिटनेस मॉडल शिवानी ने। वर्ष 2024 में मिस इंडिया फर्स्ट फिजिक का खिताब जीतकर गोल्ड मेडल वाली शिवानी ने वर्ष 2025 में मिस इंडिया मॉडल फिजिक में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी धाक जमाई।
वर्ष 2024 में मिस पंजाब का खिताब जीत चुकीं शिवानी ने बताया कि पंजाब लगातार बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अद्भुत लाजवाब बेमिसाल शानदार प्रदर्शन कर रहा है। खासतौर पर लड़कियों ने फिटनेस मॉडलिंग फिजिक कैटेगरी में अपनी विशेष पहचान बना ली है। अपनी जीत का श्रेय पंजाबी एम्योचोर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सेक्रेटरी मोनू सभरवाल और कोच साहिल उप्पल को दिया।
पिछले कई वर्षों से पंजाबी एम्योचोर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है। वहीं, कोच साहिल के सिर्फ तीन महीने के प्रशिक्षण में ही तीन नेशनल मेडल एक गोल्ड और दो सिल्वर जीतकर अपनी काबिलियत को साबित कर दिया है। शिवानी के प्रदर्शन से बेहद खुश मोनू सभरवाल और साहिल उप्पल ने कहा कि हम लोगों को शिवानी पर गर्व है। उसने अपने परिवार शहर और राज्य का पूरे देशभर में नाम रौशन कर दिया है।