बोल्ड एंड ब्यूटी क्वीन हैं भारत की पहली दिवा बिंदिया शर्मा
- March 11, 2025
- 0
अपनी खूबसूरती और फिगर के लिए फैशन की दुनिया में चर्चित मल्टी टैलेंटेड होने के कारण हजारों फैन्स के दिलों पर राज कर रहीं हैं बिंदिया शर्मा Jagrat
अपनी खूबसूरती और फिगर के लिए फैशन की दुनिया में चर्चित
मल्टी टैलेंटेड होने के कारण हजारों फैन्स के दिलों पर राज कर रहीं हैं बिंदिया शर्मा
Jagrat Times , Kanpur / कुछ लोग इतने टैलेंटेड होते हैं कि वो हमेशा स्टार की तरह शाइन करते रहते हैं। उनकी चमक से आसपास का माहौल बहुत ही खुशनुमा और हेल्दी रहता है। जी हां, कुछ ऐसा ही करके दिखाया है दिल्ली की बेहद खूबसूरत और बोल्ड स्टार एथलीट, मॉडल और भारत की पहली दिवा बिंदिया शर्मा ने।
बिंदिया शर्मा ने बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप की फिटनेस मॉडलिंग फिजिक कैटेगरी में शानदार उपलब्धियों का भारत की पहली दिवा होने का अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम तो किया ही है साथ ही वह फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में भी बहुत चर्चित हैं।
अपने लुक, फैशन और स्टाइल के कारण ही वह हजारों फैन्स के दिलों पर राज कर रहीं हैं। अपनी खूबसूरती का राज खोलते हुए उन्होंने बताया कि बेहद खूबसूरत और आकर्षक बॉडी फिगर बनाने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत और नियमों का पालन करना पड़ता है। खाने, सोने, उठने बैठने से लेकर जिम वर्कआउट पर विशेष ध्यान देना होता है। जितनी भी मॉडल हैं उनको रेगुलर वर्कआउट और बैलेंस डाइट का ख्याल रखना पड़ता है ताकि उनका फिगर मेनटेन रह सके।