ज्योति सिंह मीना शाह वीमेंस एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित
- March 11, 2025
- 0
-फिटनेस मॉडलिंग फिजिक कैटेगरी में शानदार उपलब्धियों के लिए किया गया पुरस्कृत -ज्योति सिंह के प्रदर्शन से लड़कियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की मिल रही प्रेरणा
-फिटनेस मॉडलिंग फिजिक कैटेगरी में शानदार उपलब्धियों के लिए किया गया पुरस्कृत
-ज्योति सिंह के प्रदर्शन से लड़कियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की मिल रही प्रेरणा
Jagrat Times, लखनऊ : वर्तमान समय में लड़कियां हर क्षेत्र में विकास कर रहीं हैं खासतौर पर खेल जगत में। नवाबी शहर लखनऊ की चर्चित एथलीट फिटनेस मॉडल ज्योति सिंह ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की फिटनेस मॉडलिंग फिजिक कैटेगरी में लगातार शानदार प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहीं ज्योति सिंह को अभिकल्पना संस्थान ने उनकी योग्यता और दक्षता का सम्मान करते हुए “मीना शाह वीमेंस एक्सीलेंस अवार्ड- 2025” से पुरस्कृत किया। अवार्ड से सम्मानित ज्योति सिंह ने संस्थान को विशेष तौर पर धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पुरस्कार मेरे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करेगा और मुझे और खिताब जीतने के लिए हमेशा प्रेरित करेगा। मेरे विचार से इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों की प्रतिभा में और निखार आता है। साथ ही समाज के अधिक से अधिक लोग उनके टैलेंट जानने और समझने का प्रयास करते हैं। इसमें कोई शक नहीं ऐसे सम्मान और पुरस्कार ही युवाओं खासतौर पर लड़कियों को बॉडी बिल्डिंग जैसे खेल में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस सम्मान को मैं अपने परिवार और कोच को समर्पित करती हूं।