कई खिताब जीत मुंबई की “एब्स क्वीन” जानवी पांडव बनीं महाराष्ट्र की शाइनिंग स्टार एथलीट
March 11, 2025
0
शानदार उपलब्धियों के लिए पूरे महाराष्ट्र में सबसे चर्चित एथलीट और बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप जज बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप निर्णायकों में टाप जजों में शामिल जानवी को पिछले वर्ष में
शानदार उपलब्धियों के लिए पूरे महाराष्ट्र में सबसे चर्चित एथलीट और बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप जज
बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप निर्णायकों में टाप जजों में शामिल जानवी को पिछले वर्ष में प्रो जज अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है
अपने मल्टी टैलेंट से साबित किया कि लड़कियां हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम
Jagrat Times, kanpur/ किसी भी सपने या लक्ष्य को पूरा करने का एकमात्र मंत्र या कुंजी सिर्फ और सिर्फ कड़ी मेहनत और एकाग्रता ही है। बिना दिन और रात कड़ी मेहनत किए आप जीवन में कुछ भी नहीं हासिल कर सकते हो पर जब आपकी नजर जब लक्ष्य पर रहती है और उसी के अनुसार लगातार मेहनत की जाती है तो सफलता हर सूरत में मिलती है।
कुछ ऐसा ही करके दिखाया है मुंबई, महाराष्ट्र की मशहूर फिटनेस मॉडल एवं बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप की जज एवं अनुभवी फिजियो जिम ट्रेनर जानवी पांडव ने। अपनी लाजवाब अद्भुत उपलब्धियों एवं दमदार बॉडी फिगर के चलते पूरे महाराष्ट्र में एब्स क्वीन के नाम से मशहूर जानवी पांडव ने अपने करियर के दौरान कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं। बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप निर्णायकों में टाप जजों में शामिल जानवी को पिछले वर्ष में प्रो जज अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। विशेष बातचीत में अपनी स्वर्णिम मुस्कान के साथ जानवी पांडव ने अपनी सफलता की कहानी सुनाते हुए बताया कि बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के अंतर्गत फिटनेस मॉडलिंग एंड फिजिक कैटेगरी में अपनी पहचान बनाना इतना आसान नहीं था। क्योंकि लड़कियों के लिए हमेशा इस क्षेत्र में बड़ी चुनौती रही है। समाज ने हमेशा लड़कियों को कोमल और नाजुक ही माना था पर ऐसा नहीं है।
जानवी ने उपलब्धियों की पेश की मिसाल
सवाभिमान पुरस्कार 2023 (प्रो जज) स्वराज्य भूषण पुरस्कार 2022
कभी हारे नहीं, हमेशा लड़ते रहें, कभी हार न मानें – जान्हवी