-पेंशनर्स फोरम के नेता ने दिया सांसद को ज्ञापन
-अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कराया समस्याओं से अवगत
-ओईएफ व पैराशूट के पेंशनर्स के ओवर टाइम का प्रकरण
-हैलट कर्मचारियों का बकाया भुगतान प्रमुख
Jagrat Times , कानपुर। हैलट और ओईएफ कर्मियों के पेंशन की परेशानियांे को लेकर पेंशनर्स फोरम के नेता अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में आज सांसद रमेश अवस्थी से मिले। नेताओं ने श्री अवस्थी को ओवर टाइम और बकाया राशि का भुगतान न होने की समस्या को बताते हुए ज्ञापन सौंपा। सांसद ने समस्या को सुना और गंभीरता से लेते हुए हर संभव मदद का अश्वासन दिया।
अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि ओ ई एफ एवं पैराशूट फैक्ट्री में कर्मचारियों को 2009सेबकाया ओवर टाइम भत्ता भुगतान किया जा चुका है, लेकिन उस दौरान कार्यरत कर्मी जो आज पेंशनर्स है उनको भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण केन्द्रीय पेंशनर्स में आक्रोष व्याप्त है सांसद अवस्थी जी ने रक्षा मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर उनसे स्वंय मिलकर कार्यवाही करवाऊंगा, तथा हैलटअस्पताल के जच्चा-बच्चा चिकित्सालय में हुये सेवा निवृत्त कर्मचारी का बकाया भुगतान हेतु मुख्य मंत्री को पत्र भेजकर कार्यवाही के साथ प्रयास किया जायेगा कि तत्काल पेंशन , पैसा मिले, सांसद जी ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि आप लोग बुर्जुग पेंशनर्स प्रतिनिधि हैं, यदि आप होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ नहीं मनायेंगे, तो इसका असर बच्चों में गलत जायेगा, इसलिए बच्चों के खुशी के होली का त्योहार अपने संरक्षण शांन्ति, सौहार्द के साथ मनाते,, प्रतिनिधि मंडल में राजेश कुमार शुक्ला, आनन्द अवस्थी, बी एल गुलाबिया, अशोक कुमार मिश्रा, सुभाष भाटिया, आर पी श्रीवास्तव, ए के निगम, कमल कुमार, देवेन्द्र सिध्द नाथ तिवारी बसंत तिवारी, राज कपूर परम जीत सिंह, अमर जीत सिंह डी एस राठौर, ताराचंद आदि लोग मौजूद थे,