भारत की पहली बिकनी दिवा बिंदिया शर्मा की हैं कई स्वर्णिम उपलब्धियां
March 10, 2025
0
–बॉडीबिल्डिंग, फिटनेस मॉडलिंग, बिकनी मॉडलिंग, फैशन मॉडलिंग के अलावा जिम और फिजियो ट्रेनर के रूप में बहुत मशहूर अत्यधिक व्यस्तता और सफलता के बावजूद अपने बच्चों को दिए
–बॉडीबिल्डिंग, फिटनेस मॉडलिंग, बिकनी मॉडलिंग, फैशन मॉडलिंग के अलावा जिम और फिजियो ट्रेनर के रूप में बहुत मशहूर
अत्यधिक व्यस्तता और सफलता के बावजूद अपने बच्चों को दिए हैं अच्छे संस्कार, परिवार उनकी पहली प्राथमिकता
Jagrat Times, दिल्ली की मशहूर बेहद खूबसूरत फिटनेस मॉडल व भारत की पहली बिकनी दिवा बिंदिया शर्मा ने वो करके दिखाया है, जिसे हासिल कर पाना इतना आसान नहीं है। वर्ष 2016 में 36 वर्ष की उम्र से फिटनेस मॉडलिंग व बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में अपनी किस्मत अपनाने वाली बिंदिया शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मॉडलिंग, बिकनी मॉडलिंग, फैशन मॉडलिंग के अलावा जिम और फिजियो ट्रेनर के रूप में बहुत मशहूर हैं। पिछले कई वर्षों से वह लड़कियों को महत्वपूर्ण स्वास्थ्य व करियर संबधित सलाह देकर सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहीं हैं।
बिंदिया शर्मा के दो बेटियों हैं, प्रिशा भंडारी और मान्या भंडारी। करियर में इतने मुकाम हासिल करने के बावजूद उन्होंने अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने मां होने का अपना हर फर्ज निभाया है।