My City National Politics State

भ्रमित नाम वाले स्टेशनों में बदलाव के लिए सर्वदलीय मंच की सांसद से भेटवार्ता

  • March 9, 2025
  • 0

-सुझाव के साथ जनसमस्या वाला ज्ञापन सौंपा-सांसद रमेश अवस्थी ने दिया निराकरण का अश्वासन कानपुर। सिटी के मेट्ो स्टेशनों के नाम पविर्तन कराने को लेकर रविवार को सर्वदलीय

भ्रमित नाम वाले स्टेशनों में बदलाव के लिए सर्वदलीय मंच की सांसद से भेटवार्ता

-सुझाव के साथ जनसमस्या वाला ज्ञापन सौंपा
-सांसद रमेश अवस्थी ने दिया निराकरण का अश्वासन

कानपुर। सिटी के मेट्ो स्टेशनों के नाम पविर्तन कराने को लेकर रविवार को सर्वदलीय मंच का शिष्टमंडल सांसद रमेश अवस्थी से मिला और जनमानस को भ्रमित करने वाले स्टेशन नाम को बदलवाने का आग्रह किया। सांसद ने समस्या को सुना समझा और सभी को भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस संदर्भ में प्रयास करके सबकुछ ठीक कराया जायेगा। मंच ने नाम परिवर्तन वाला ज्ञापन भी सौंपा।

सर्वदलीय मंच संयोजक सुरेश गुप्ता ने बताया कि कानपुर सेंट्रल से पहले नरोना चौराहे पर बन रहे मेट्रो स्टेशन का नाम नयागंज (फूल बाग) रखा गया है जबकि नयागंज उक्त स्टेशन से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर है जिससे यात्री भ्रमित होंगे दूसरा नाम फूल बाग रखा गया है जबकि फुलबाग किसी जगह का नाम नहीं है उसे जगह का नाम गणेश उद्यान है देखा जाए तो स्टेशन महात्मा गांधी मार्ग पर बन रहा है आजादी के इस अमृत उत्सव के समय ही महात्मा गांधी को कैसे भूल सकते हैं अतः हम लोगों को आपसे विनम्र निवेदन है कि मेट्रो स्टेशन का नाम नयागंज फुलवाग की जगह महात्मा गांधी मार्ग स्टेशन रखने हेतु शासन को लिखने का कष्ट करें जिससे कानपुर वासी गौरविंत महसूस करेंगे जिसका श्रेय आपको ही जाएगा ।

अतिरिक्त रूप सुझाव ‌‌‌

नागरिकों से चर्चा करने के बाद और यातायात बोझ को देखते हुए हमलोग आपके समक्ष तीन अतिरिक्त रूप के प्रस्ताव रखना चाहते हैं पहले रूट नौबस्ता पर समाप्त होने वाला है और दूसरा रूट बर्रा पर यदि एक छोर से दूसरे छोर तक किसी को मेट्रो से जाना होगा तो उसको 30 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा देखा जाए तो सीधा बर्रा से नौबस्ता केवल 5 किलोमीटर का फासला है अतः समय व पैसे के बचाव के लिए उचित यह होगा कि आप नौबस्ता को भी बर्रा 8 से जोड़ दें जिससे रूट सर्कुलर हो जाएगा यात्रियों को संख्या भी बढ़ जाएगी और सबका भला हो जाएगा और नुकसान किसी का नहीं होगा प्रारंभ में हमने सुझाव दिया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से एयरपोर्ट तक सीधा मेट्रो रास्ता मिले कृपया इस पर विचार करें राहगीरों का सर्वाधिक बोझ गंगा पार शुक्लागंज से है जिससे लाखों लोग आवागमन करते हैं इससे दैनिक राहगीरों को सर्वाधिक लाभ होगा इसके लिए आपसे अपेक्षा है कि सेंट्रल स्टेशन को हब बनाने की योजना बनाएं ताकि चारों दिशाओं के लाइन वहां से गुजार सके आशा है कि आप हम लोगों के इस सुझाव को स्वीकार करेंगे और शासन स्तर पर इस सुझाव को भेजने का कष्ट करेंगे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सुरेश गुप्ता संयोजक सर्वदली मंच कर रहे थे साथ में श्री हरीश मतरेजा मोहम्मद उस्मान हरनारायण मिश्रा आलोक श्रीवास्तव नसीम रजा मोहम्मद वसीक पूर्व पार्षद नीरज दीक्षित जेपी सिंह विजय त्रिवेदी निजाम अहमद राजन द्विवेदी आदि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *