My City National State

सफलता का दूसरा नाम है जम्मू-कश्मीर की अमर चौहान

  • March 7, 2025
  • 0

मॉडल, एक्ट्रेस, सिंगर होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर की सुप्रसिद्ध पत्रकार भी जम्मू-कश्मीर के लीडिंग चैनल में डिजिटल हेड के रूप में महिलाओं के वेलफेयर में हमेशा तत्पर

सफलता का दूसरा नाम है जम्मू-कश्मीर की अमर चौहान

मॉडल, एक्ट्रेस, सिंगर होने के साथ ही जम्मू-कश्मीर की सुप्रसिद्ध पत्रकार भी

जम्मू-कश्मीर के लीडिंग चैनल में डिजिटल हेड के रूप में महिलाओं के वेलफेयर में हमेशा तत्पर

अपनी सुरीली आवाज संग सिंगिंग के साथ ही एक्टिंग और मॉडलिंग में भी अपनी धाक जमाई

सामाजिक सरोकार और जनहित कार्यों को हमेशा तरजीह देते हुए सफल पत्रकार होने की राज्य में भूमिका निभाई

अमर चौहान एक सफल इनफोबग डिजिटल हेड, मशहूर अभिनेत्री और सुरीली आवाज से परिपूर्ण गायिका होने के साथ ही स्टेट टाइम्स में पत्रकार होने के नाते सुप्रसिद्ध मीडिया पर्सनालिटी हैं।

अखिलेश मिश्रा, नई दिल्ली: अगर इंसान चाहे तो अपने हुनर से सारे सपने पूरे कर सकता है। इतना ही नहीं वो अपने टैलेंट से हज़ारों लोगों का फैन भी बना सकता है। इन पंक्तियों को चरितार्थ करके दिखाया जम्मू-कश्मीर की बेहद खूबसूरत मल्टी टैलेंटेड अमर चौहान ने। अमर चौहान कई विधा मे पारंगत हैं। इस वजह से उनके प्रशंसकों की संख्या राज्य में लगातार बढ़ती ही जा रही है।

गौरतलब है कि अमर चौहान एक सफल इनफोबग डिजिटल हेड, मशहूर अभिनेत्री और सुरीली आवाज से परिपूर्ण गायिका होने के साथ ही स्टेट टाइम्स में पत्रकार होने के नाते सुप्रसिद्ध मीडिया पर्सनालिटी हैं। इनफोबग जम्मू-कश्मीर का पहला लीडिंग चैनल है जो महिलाओं के विकास और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमेशा काम करता है। अमर चौहान की सफलता का एक ही राज है कि वह जो भी काम करतीं हैं वो बड़े ही सिद्दत से करतीं हैं। इसके अलावा कोई भी काम करने में उनका उद्देश्य यानी विजन बिल्कुल क्लीयर रहता है। सबसे बड़ी बात यह है कि वह एक जिम्मेदार पत्रकार भी हैं क्योंकि वह हमेशा सामाजिक सरोकार से जुड़ी रहतीं हैं। वह स्टेट चैनल के माध्यम से हमेशा जनहित के मुद्दों को उठाकर आम जनता के हित में तत्पर रहतीं हैं। सिंगिंग और बेहतरीन एंकरिंग में अपनी धाक जमाने वाली अमर चौहान ने फैशन और मॉडलिंग में भी अपनी विशेष छाप छोड़ी है। कुल मिलाकर वह अपने अद्भुत कौशल और कार्यों के बल पर जम्मू-कश्मीर में सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण शख्सियत हैं। विशेष बातचीत में अमर चौहान ने बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसके पीछे मेरे परिवार का हाथ है। मां वैष्णो देवी की कृपा से ही मैं निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहीं हूं। मैं युवाओं खासतौर पर लड़कियों को यह मैसेज देना चाहती हूं कि वो कभी अपने को कमजोर न समझें। अब लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से बेहतर, यहां तक कि उनसे भी बेहतर काम कर रहीं हैं। इन सबके बीच लड़कियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि बिना अच्छे स्वास्थ्य के जीवन में कुछ भी हासिल करना संभव नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *