National Politics State

योगी सरकार ने मिल्कीपुर के विकास के लिए खोला खजाना

  • March 6, 2025
  • 0

State Desk, अयोध्या । वादों पर खरा उतरने वाली प्रदेश की योगी सरकार ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए खजाना खोल दिया है। पर्यटन व सांस्कृतिक दृष्टि से

योगी सरकार ने मिल्कीपुर के विकास के लिए खोला खजाना

  • अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर विजय के बाद विरासत को मिलने लगा सम्मान
  • अमानीगंज विकास खण्ड स्थित गहनाग बाबा धाम का कायाकल्प शुरू
  • मुख्य प्रवेश द्वार का होगा निर्माण, सरोवर को दिया जाएगा कुंड का स्वरूप
  • श्रद्धालुओं के बैठने के भी होंगे उचित इंतजाम
  • अयोध्या तीर्थ विकास परिषद कराएगा सौंदर्यीकरण
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष

State Desk, अयोध्या । वादों पर खरा उतरने वाली प्रदेश की योगी सरकार ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए खजाना खोल दिया है। पर्यटन व सांस्कृतिक दृष्टि से भी मिल्कीपुर को सजाया और संवारा जाने लगा है। इसी क्रम में 106.60 लाख रुपये से विकास खण्ड अमानीगंज के राम पट्टी में स्थित गहनाग बाबा धाम का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। राम मंदिर निर्माण के बाद जिले के सभी पौराणिक स्थलों को विकसित करने का काम तेजी से चल रहा है। मिल्कीपुर में विधानसभा के उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं यह घोषणा की थी कि गहनाग बाबा धाम का जल्द ही सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। इस क्रम में कार्य शुरू हो चुका है। बता दें कि मिल्कीपुर में सड़कों के निर्माण व कुछ विद्यालयों के निर्माण की स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। वह सब निर्माणाधीन हैं।

अयोध्या तीर्थ विकास परिषद करा रहा कार्य
गहनाग बाबा धाम आस्था का केंद्र है। यहां लगने वाले मेले के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए इसका पर्यटन विकास करने का प्लान बनाया गया है। अयोध्या तीर्थ विकास परिषद ही यहां सौंदर्यीकरण का कार्य करा रहा है। पौराणिक स्थलों को डेवलप करने के उद्देश्य से ही परिषद का वर्ष भर पहले गठन किया गया था, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

कुंड के स्वरूप में दिखेगा सरोवर
अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष शर्मा ने बताया कि गहनाग बाबा धाम का निरीक्षण किया गया था। इसके बाद प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू करा दिया गया है। जिसमें धर्म स्थल का सौंदर्यीकरण और सरोवर को कुंड का स्वरूप दिया जाएगा। वहीं दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने के लिए शेड, बेंच का निर्माण, पेयजल और शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *