कोच विक्की चौहान के नेतृत्व में इतिहास रच रहीं प्रीति अरोड़ा
- March 5, 2025
- 0
–पंजाब की मशहूर फिटनेस मॉडल फिजिक में अब तक कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं –कोच विक्की चौहान बोले, मेरी शिष्या ने मेरा सीना चौड़ा कर दिया
–पंजाब की मशहूर फिटनेस मॉडल फिजिक में अब तक कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं
–कोच विक्की चौहान बोले, मेरी शिष्या ने मेरा सीना चौड़ा कर दिया
–भाई करण ने कहा- मेरी बहन जैसी पूरी दुनिया में कोई भी नहीं
Central Desk, चंडीगढ़ : पंजाब की मशहूर फिटनेस मॉडल प्रीति अरोड़ा लगातार खिताब जीतकर अपने घर परिवार शहर और राज्य का नाम रौशन किया है। उनकी स्वर्णिम सफलता का श्रेय उनके कोच विक्की चौहान को जाता है। एक मार्च को कर्नाटक राज्य के बेंगलूर शहर में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप के फिटनेस मॉडलिंग फिजिक कैटेगरी में ओवरऑल चैंपियन होने का खिताब अपने नाम कर गोल्ड मेडल जीतकर अपने दमदार हुनर का प्रदर्शन किया। प्रीति अरोड़ा की अद्भुत सफलता पर कोच विक्की चौहान ने बेहद प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि मेरी शिष्य ने अपनी कामयाबी से मेरा सीना चौड़ा कर दिया। मुझे अपनी शिष्या प्रीति अरोड़ा पर बहुत गर्व है। मुझे पूरी आशा ही नहीं बल्कि पूरा भरोसा है कि वह आगे भी कई मेडल, खिताब और चैंपियनशिप जीतेगी क्योंकि उसकी नजर हमेशा अपने लक्ष्य पर रहती है। ओर इसके लिए वह दिन और रात कड़ी मेहनत करती है। वहीं अपनी बहन की जमकर तारीफ करत एक हुए करण ने कहा कि मेरी बहन जैसी पूरी दुनिया में कोई नहीं है। वह शानदार खिलाड़ी एथलीट होने के साथ साथ बहुत ही अच्छी लड़की भी है। पारिवारिक होने के साथ ही अपनी संस्कृति, परंपरा और संस्कार का पूरा ख्याल रखती है और परिवार के सभी लोगों का पूरा ध्यान रखती है।