My City National State

सुपर एंकर व ज्योतिष डॉ. रोशनी का वीडियो एलबम “साजना” लांच

  • March 5, 2025
  • 0

–जयपुर की खूबसूरत वादियों में फिल्माए गए इस गाने में रोशनी ने बेहतरीन अदाकारी से सबका मन मोह लिया –मल्टीटैलेंटेड रोशनी एंकरिंग, एक्टिंग से लेकर ज्योतिष में भी

सुपर एंकर व ज्योतिष डॉ. रोशनी का वीडियो एलबम “साजना” लांच

जयपुर की खूबसूरत वादियों में फिल्माए गए इस गाने में रोशनी ने बेहतरीन अदाकारी से सबका मन मोह लिया

मल्टीटैलेंटेड रोशनी एंकरिंग, एक्टिंग से लेकर ज्योतिष में भी जमा रखी है धाक

अखिलेश मिश्रा, जयपुर : जयपुर राजस्थान की मशहूर एंकर, ज्योतिष, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस डॉ.रोशनी टाक ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए नया मुकाम हासिल किया है। डॉ. रोशनी की बेहतरीन अदाकारी से सुसज्जित वीडियो एलबम “साजना ” बुधवार को लांच हो गया है। अपनी इस कामयाबी पर विशेष बातचीत में डॉ. रोशनी ने बताया कि यह एक सूफ़ी गाना है, जिसे बरशा बोरा ने अपनी सुरीली आवाज दी है। राउडी रोशनी प्रोडक्श के तत्वावधान में प्रोड्यूस इस रोचक गीत के बोल बोल और रचना स्वानंद पुरंदरे ने की है।

उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर फिल्माए गए इस गाने में जयपुर के खूबसूरत स्मारक जैसे जल महल आमेर सागर की खूबसूरत छतरियां और कुछ विरासत संपत्तियां पीआर इसकी शूटिंग की गई है।
साजना का ऑडियो सभी म्यूजिक प्लेटफॉर्म जैसा गाना। कॉम, स्पॉटिफाई, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सभी जगह उपलब्ध होंगे। वीडियो राउडी रोशनी प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 5 मार्च 2025 को रिलीज हो गया। जिसका ट्रेलर 3 मार्च को आ चुका है। इसके अलावा 2002 में मिस राजस्थान, 2003 में ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट की फाइनलिस्ट और 2015 में पॉन्ड्स फेमिना मिसेज इंडिया की फाइनलिस्ट रहीं। तारक मेहता, चिड़ियाघर, बेपनाह, कसौटी जिंदगी की 2, कुंडली भाग्य, दिल तो ज़िद्दी है, क्राइम पेट्रोल, फियर फाइल्स आदि मशहूर टीवी सीरियल में काम कर चुकीं हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, डार्क मिरर, ज्योति (ए लाइट ऑफ होप), ए ड्रॉप, ओ क्लॉक आदि कार्यक्रमों में एंकर होस्ट कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *