ओपीएस बहाली के लिए शिक्षक नेता विधायक से मिले
- March 2, 2025
- 0
City Desk, kanpur / विशिष्ट BTC शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के शिक्षकों ने आज से 28/03/2005 के पूर्व विज्ञापन पर चयनित शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन की माँग पर
City Desk, kanpur / विशिष्ट BTC शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के शिक्षकों ने आज से 28/03/2005 के पूर्व विज्ञापन पर चयनित शिक्षकों के लिए पुरानी पेंशन की माँग पर बिल्हौर विधानसभा के भाजपा विधायक राहुल सोनकर से संपर्क कर उन्हें इस प्रकरण पर आ रही समस्या से अवगत कराया उन्होंने इस प्रकरण पूर्ण सहयोग की बात कही
बिल्हौर विधानसभा के भाजपा विधायक राहुल सोनकर ने कानपुर उन्नाव खंड स्नातक क्षेत्र के MLC माननीय अरूण पाठक जी से फोन पर वार्ता की और तत्पश्चात शीघ्र ही अपर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार से मुलाक़ात कर इस प्रकरण को हल करने पर सहमति जतायी इस अवसर पर 28/03/2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित शिक्षकों/ कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने संबंधी शासनादेश के अनुपालन में आ रही बेसिक शिक्षा विभाग की बाधाओं को दूर करने के लिए सहयोग की माँग की
प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्र ने कहा कि विशिष्ट BTC 2004 के तहत के शिक्षकों का चयन 2004 की विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था जिसके द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत 40, हज़ार शिक्षकों की उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति का प्रावधान था परंतु विगत कई दिनों से विभागीय कारणों से पुरानी पेंशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है लखनऊ में बैठे कई विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनका नियुक्ति का विज्ञापन नियुक्ति का विज्ञापन ना होकर प्रशिक्षण का विज्ञापन था इसके अलावा माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस संबंध में अपने निर्णय में स्पष्ट किया था कि इस प्रक्रिया के तहत चयनित शिक्षकों के संबंध में पुरानी पेंशन के बारे में निर्णय सरकार के द्वारा लिया जा सकता है और शिक्षक अपना प्रत्यावेदन कि सरकार को प्रस्तुत करेंगे वे बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश में वर्ष 2005 में स्पष्ट कहा गया था कि विशिष्ट BTC 2004 के द्वारा चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अतिरिक्त विज्ञापन की आवश्यकता नहीं है | 28/03/2005 के पूर्व विज्ञापन पर नियुक्त विशिष्ट बी टी सी /बी टी सी शिक्षकों जिसमें 2004 बैच के विशिष्ट बी टी सी शिक्षक पुरानी पेंशन को लेकर लगातार संघर्षरत है शिक्षकों ने 28/03/2005 के पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित शिक्षकों/ कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने संबंधी शासनादेश के अनुपालन में आ रही बेसिक शिक्षा विभाग की बाधाओं को दूर करने के लिए माँग की तथा शिक्षकों कहना है कि विशिष्ट BTC 2004 के तहत के शिक्षकों का चयन 2004 की विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था जिसके द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत 40, हज़ार शिक्षकों की उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्ति का प्रावधान था परंतु विगत कई दिनों से विभागीय कारणों से पुरानी पेंशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है लखनऊ में बैठे कई विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उनका नियुक्ति का विज्ञापन नियुक्ति का विज्ञापन ना होकर प्रशिक्षण का विज्ञापन था परंतु शिक्षकों का कहना है कि 22/01/2004तथा 22/02/2004 को जारी विज्ञापन के आधार पर दिसम्बर 2005/जनवरी 2006 मे बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 40000 सहायक अध्यापकों के पदों पर नियुक्तियाँ की गयी थी इसके अतिरिक्त कोई अन्य विज्ञापन जारी नहीं किया गया था इसके अलावा माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस संबंध में अपने निर्णय में स्पष्ट किया था कि इस प्रक्रिया के तहत चयनित शिक्षकों के संबंध में पुरानी पेंशन के बारे में निर्णय सरकार के द्वारा लिया जा सकता है और शिक्षक अपना प्रत्यावेदन कि सरकार को प्रस्तुत करेंगे वे बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश में वर्ष 2005 में स्पष्ट कहा गया था कि विशिष्ट BTC 2004 के द्वारा चयनित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अतिरिक्त विज्ञापन की आवश्यकता नहीं है |
अत: 28/03/2005 के पूर्व विज्ञापन पर नियुक्त विशिष्ट बी टी सी /बी टी सी शिक्षकों जिसमें 2004 बैच के विशिष्ट बी टी सी शिक्षको को ने पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। ऐसे 40000 शिक्षक परिवार है जिनका विज्ञापन ए 28/03/2005 के पूर्व हुआ है उसी के आधार पर नियुक्ति भी हुई है सहित विधिक रूप से 28/03/2005 के पूर्व विज्ञापन पर नियुक्ति प्राप्त करने वाले विशिष्ट बी टी सी /बी टी सी शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने की माँग की ।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अभय मिश्र, प्रदेश संयुक्त मंत्री डॉक्टर आशीष कुमार दीक्षित , जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रगति रघु सक्सेना ,प्रदीप कुमार शर्मा , अजय कुमार कोरथा, मनोज कश्यप ,ज्ञान प्रकाश मिश्रा ,पशुपति भूषण सुधा गुप्ता , प्रदीप कुमार सिंह, मधु बाला निगम , अंजू सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे