ओपीएस बहाली को लेकर अटेवा ने बनायी रणनीति
- March 2, 2025
- 0
-काला दिवस, सांसदों को ज्ञापन और दिल्ली कूच की तैयारी-पेंशन बहाली के लिए लिखेंगे पीएम को पत्र-रविवार को महत्वपूर्ण बैठक में तय हुई कार्ययोजना-पेंशन बहाली के लिए एक
-काला दिवस, सांसदों को ज्ञापन और दिल्ली कूच की तैयारी
-पेंशन बहाली के लिए लिखेंगे पीएम को पत्र
-रविवार को महत्वपूर्ण बैठक में तय हुई कार्ययोजना
-पेंशन बहाली के लिए एक मई को दिल्ली कूच
-बैठक में सरसौल ब्लाक ईकाई का गठन
सिटी डेस्क, कानपुर। पुरानी पेंशन बहाली प्रकरण में सरकार की मंशा साफ न होने के मामले को अटेवा ने गंभीरता से लेते हुए आगे की रणनीति बनाने के लिए आज श्यामनगर स्थिति एक गेस्ट हाउस में बैठक की। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक सहित विभिन्न विभागों के कर्मियों ने हिस्सा लिया।
संगठन जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के साथ दोहरी राजनीति कर रही है। ओपीएस बहाली की बात न करके एनपीएस और यूपीएस दवाब पूर्वक बहाल करने के लिए दवाब बना रही है। जबकि, इन स्कीमों में बहुत खामियां है। श्री तिवारी ने कहा कि अगर उपरोक्त दोनों सरकार के मद्देनजर ठीक है तो वह अच्छी योजना को आपने पास रखे। हमें कर्मचारियों को पुरानी पंेशन ही बहाल करा दे। शिक्षक नेता ने कहा कि अटेवा परिवार सरकार की थोपने वाली स्कीमों को लागू नहीं होने देगा। नयी रणनीति पर खुलासा करते हुए बताया कि एक अप्रैल को सभी कर्मचारी एकजुट होकर काला दिवस मनायेंगे।
जिला मंत्री सुनील बाजपेयी ने कहा कि ओपीएस हमारा अधिकार है इसको हम लेकर रहेंगे। नेता ने कहा कि एक मई को अटेवा परिवार एकजुट होकर दिल्ली कूच करेगा। इतना हीं नहीं पीएम को पत्र लिखकर अपने अधिकारों की मांग करेगा।
प्रदेश महामंत्री कुलदीप यादव ने कहा कि अपने अधिकार के संघर्ष के लिए सभी संगठन एकजुट रहे। बड़ी संख्या में एकजुट होकर दिल्ली पहंुचकर अपनी एकता का एहसास कराएं। बैठक के दौरान अटेवा को मजबूती प्रदान करने के लिए सरसौल ब्लाक की ईकाई का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद का दायित्व विजय, महामंत्री अर्चना सैनी, कोषाध्यक्ष शरद तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरद्ध तिवारी, मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार को बनाया गया।
अटेवा नगर टीम का विस्तार करते हुए सत्येन्द्र सिंह, दीपक कुमार, साजिद युनूस, हारून रईस व अतुल का मनोनयन किया गया।
मीटिंग में आशीष तिवारी, अमित, संतोष, अजय सिंह, मोहन मुरारी कटियार, आनूप यादव, विजय बहादुर पाल, रमाकांत पाल, अरविंद कुमार, नीरजा मिश्रा, अंजना बाजपेई, संतोष, सर्वेश, अतुल, अमित, राजेश आदि मौजूद थे।