Health My City State

तनाव का इलाज बन गयी है RJ KAJAL.. की आवाज

  • March 1, 2025
  • 0

–काजल की मधुर आवाज के शहरवासी दीवाने –कार्यक्रम के माध्यम से श्रोताओं को मिलती है महत्वपूर्ण जानकारियां जाग्रत मिश्रा, कानपुर : इस समय हर इंसान अपने सपनों को

तनाव का इलाज बन गयी है RJ KAJAL.. की आवाज

काजल की मधुर आवाज के शहरवासी दीवाने

कार्यक्रम के माध्यम से श्रोताओं को मिलती है महत्वपूर्ण जानकारियां

जाग्रत मिश्रा, कानपुर : इस समय हर इंसान अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिन और रात भागता दौड़ता रहता है। परिणामस्वरूप वह बुरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से बिल्कुल टूट जाता है। अपने सपनों को पूरा करने के साथ ही वह अक्सर अधिक तनाव यानी टेंशन में रहता है। लेकिन अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है या फिर यह कहें कि उनकी सुबह-सुबह आवाज सुनते ही टेंशन गायब हो जाती है। यह शख्सियत कोई और नहीं बल्कि अपने कानपुर की सुप्रसिद्ध RJ KAJAL हैं। काजल की खासियत यही है कि जो इनको एक बार रेडियो मिर्ची एफएम चैनल पर सुन लेता है तो फिर वह नियमित सुनता है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह शहर के साथ ही देश-विदेश की भी महत्वपूर्ण जानकारियां देती हैं जिनसे हर इंसान अपने को अपडेट महसूस करता है। लाइफस्टाइल के विषय में भी उनके बताने का अंदाज इतना आकर्षक होता है कि शहरवासी अपने सारे तनाव को भूलकर जीवन में नई ऊर्जा का संचार महसूस करते हैं। इसीलिए अगर जीवन से तनाव को छू-मंतर करना है तो रेडियो मिर्ची पर सुबह सात बजे RJ KAJAL को सुनना मत भूलिए। कहते है जब आपके दिन की शुरुआत अच्छी होती है तो सबकुछ अच्छा ही होता है। इसमें कोई शक नहीं RJ KAJAL ने अपनी मधुर आवाज और टैलेंट से कानपुरवासियों को हमेशा प्रसन्न और प्रफुल्लित होने का मौका दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *