Sports State

सिल्वर जीतकर लखनऊ की ज्योति सिंह ने हासिल की दोहरी सफलता

  • February 28, 2025
  • 0

-फिटनेस मॉडलिंग में अपने अद्भुत प्रदर्शन से लक्ष्य हासिल कर रहीं हैं ज्योति सिंह State desk, लखनऊ : कोई भी सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलती है, इसके

सिल्वर जीतकर लखनऊ की ज्योति सिंह ने हासिल की दोहरी सफलता

-फिटनेस मॉडलिंग में अपने अद्भुत प्रदर्शन से लक्ष्य हासिल कर रहीं हैं ज्योति सिंह

State desk, लखनऊ : कोई भी सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलती है, इसके लगातार कड़ी मेहनत और लगन के साथ ही मंजिल के रास्ते में आने वाली हर मुश्किल को परास्त करके आगे बढ़ना होता है। इन पंक्तियों को चरितार्थ करके दिखाया है लखनऊ की उभरती हुई प्रतिभावान एथलीट फिटनेस मॉडल ज्योति सिंह ने। ज्योति सिंह ने अहाना क्लासिक बॉ डी बिल्डिंग चैंपियनशिप की फिटनेस मॉडलिंग कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर पदक पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा एफएमए चैंपियनशिप में भी दूसरा स्थान हासिल कर दोहरी सफलता हासिल कर ली। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले बाराबंकी में हुई फिटनेस मॉडलिंग चैंपियनशिप में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था। विशेष बातचीत में ज्योति सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और कोच को दिया। उन्होंने कहा कि सफलता लगातार मेहनत करने से ही मिलती है इसलिए हमेशा अपने लक्ष्य पर ही नजर रखते हुए परिश्रम करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *